{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs Aus T20 Highlight: पहले ही मैच में कंगारूओं का घमंड चूर-चूर

 
Ind vs Aus First T20: कल खेला गया भारत और आस्ट्रेलिया के 5 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच। पहले ही मैच में कंगारूओं को टीम इंडिया ने छुल चटाकर दिखा दिया की एक दिन खराब चला जाए तो बिल्ली शेर नहीं बन जाती। विश्व कप में का वो दिन खराब था, लेकिन कल दिन टीम इंडिया का था। युवा टीम इंडिया ने बता दिया शेर आखिर शेर ही होता है, वो छोटा हो यां बड़ा(Ind vs Aus T20 Highlight)। Dainik Haryana News: First T20 Highlight Ind vs Aus(चंडीगढ़): टास जीता था भारत के नए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने और पहले गेंदबाजी को चुना था। भारत की और से गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों ही खराब देखने को मिली, लेकिन 16 के बाद तेज गेंदबाजों ने अंत के ओवर जबरदस्त निकाले। 20 वां ओवर लेकर आए मुकेश कुमार ने टीम डेविड और मार्कस सटायनीस को शाट ही नहीं मारने दिया और 20 वें ओवर में 5 रन ही दिए। वहीं से कम से कम 10 रन का फर्क जो स्कोर में देखने को मिला। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने 208 रनों का बड़ा स्कोर टीम इंडिया के सामने रखा। Read Also: Tranding Funny Jokes: नए-नए फनी जोक्स आस्ट्रेलिया की और से जास इंग्लिश ने अच्छा खेल दिखाया और अपना पहला टी 20 शतक जड़ दिया। 209 रनों का पिछा करने उतरी टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल और ॠतुराज गायकवाड़। गायकवाड़ बीना खाता खोले ही तालमेल खराब होने से बिना खता खोले ही रन आऊट हो गए। इसके बाद जयसवाल की 8 गेदों में 21 रनों की पारी समाप्त हुई। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मैदान पर आए ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव। Read Also: Income Tax News: अब बैंक से इतने रूपये निकालने पर देना होगा इन्कम टैक्स दोनों ने मिलकर 67 गेंदों में चौथे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी करते हुए आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की खूब पीटाई कर दी। ईशान किशन के 58 और सूर्य कुमार यादव के 80 रनों की पारी ने टीम इंडिया की जीत को आसान बना दिया। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 1 रन की जरूरत थी, रिंकू सिंह ने लंबा छक्का सीन एबट को जडकर भारत को जीत दिला दी। टीम इंडिया ने पहली बार 209 रन का स्कोर चैस किया।