{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IND VS BAN Highlight: हीट मैन का हीट और कोहली की क्लास, भारत की चौथी जीत

 
 World Cup 2023 Match Live: कल का मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच शानदार रहा। चौके और छक्के ही देखने को मिले। अंत में तो दर्शकों ने नजारा ही लूट लिया। किंग कोहली ने जड़ दिया एक और शतक। चैस मास्टर अब सचिन तेंदुलकर के शतक से मात्र एक शतक ही दूर रह चुके हैं। Dainik Haryana News: India vs Bangladesh  Match,IND VS BAN Highlight(ब्यूरो ): आज के मैच की शुरूआत हुई ठीक 2 बजे, जहाँ बांग्लादेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश का ये फैसला सही भी रहा। बांग्लादेश की और से शानदार ओपनिंग साझेदारी देखने को मिली। लिटन दास और तनजीन ने शानदार शुरूआत की। बांग्लादेश का पहला विकेट तनजीन के रूप में गिरा, तनजीन ने 51 रन बनाए। भारत की और से पहला विकेट कुलदीप यादव ने चटकाया। जब लग रहा था की बांग्लादेश की टीम आसानी से 300 का आंकड़ा पार कर लेगी, वहां भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए विकेट चटकाए। Read Also: Ring Road : हरियाणा के इस जिले में बनने जा रहा एक और रिंग रोड, चेक करें अपने गावों के नाम बांग्लादेश की और से लिटन दास ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की और से गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों हो अच्छी देखने को मिली। भारत की और से रवीन्द्र जडेजा ने 2 विकेट, कुलदीप ने 1 मोहम्मद सिराज ने 2 शार्दुला ठाकुर ने 1 जसप्रित बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या आज के मैच में 3 ही गेंद फेंक पाए थे, इसके बाद उनका टखना मुड़ गया और उनको बाहर जाना पड़ा। पांड्या के ओवर की बची हुई 3 गेंद विराट कोहली ने डाली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य मिला । 257 रनों का पिछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही। 88 पर पहला विकेट गिरा रोहित शर्मा 48 के रूप में। इसके बाद शुभमन गिल के 53 रन। इसके बाद अच्छा खेल रहे श्रेयस अय्यर। भारत के तीनों ही बल्लेबाजा छक्का लगाने के चक्कर में आउट हुए। Read Also: First Rapid Rail : इन जगहों से होकर गुजरेगी देश की पहली रैपिड रेल इसके बाद दिखा किंग कोहली का जलवा। उनका साथ दिया के एल राहुल ने। जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी तो कोहली के शतक के लिए भी 20 रन चाहिए थे। विराट ने अंत में 6 रन के साथ अपना वन-डे इंटरनेशनल में 48 वां शतक लगाया। भारत ने बड़ी ही आसानी से 7 विकेट से मैच को जीत लिया। भारत का अगला मुकाबला 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा।