{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs NZ: टीम इंडिया में इस दिग्गज आलराउंडर की वापसी से घबराया न्यूजीलैंड

 
World Cup 2023 Semi Final: आज खेला जाना है विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड,जबरदस्त ये रहने वाला है मुकाबला। क्या एक बार फिर से न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहेगा यां फिर भारत उसे रोंध आगे बढ़ जाएगा। मुकाबला टक्कर का होने वाला है। दोनों ही टीमें दिग्गजों से भरी पड़ी है और अच्छी फार्म में भी चल रही हैं। Dainik Haryana News: Today Ind vs NZ Semi Final(चंडीगढ़): भारत और न्यूजीलैंड के जिस सेमीफाइनल का इंतजार सभी को था वो खत्म हो चला। आज मुकाबला ठिक 2 बजे लाइव देखने को मिलने वाला है। न्यूजीलैंड टीम में मैट हैनरी चोट के चलते बाहर हुए हैं तो टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टखने की चोट के चलते बाहर हैं। न्यूजीलैंड में टीम साऊदी की वापसी हुई है तो टीम इंडिया में सूर्य कुमार यादव की। दोनों ही टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं और वानखेडे में होने वाली हैं आमने सामने। Read Also: Government Yojana : इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, एक करोड़ रूपये का मिलेगा रिटर्न

सेमीफाइनल के दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, के एल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह. Rohit Sharma captain, Virat Kohli, KL Rahul, Shubman Gill, Shreyas Iyer, Surya Kumar Yadav, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah.

न्यूजीलैंड टीम 11

कैन विलियमसन कप्तान, डेविन कोनवे, रचिन रवीन्द्रन, डेरेल मिचल, ग्लेन फिलिप, मार्क चैंपमेन, टाम लैथम, लोकी फर्ग्युसन, छिइइइट्रेंट बोल्ट, टीम साऊदी, मिचल सेंटनर. Kane Williamson captain, Devin Conway, Rachin Ravindran, Darrell Mitchell, Glenn Phillip, Mark Champman, Tom Latham, Lockie Ferguson, Trent Boult, Team Saudi, Mitchell Santner. Read Also; Voter ID Card : चुनाव से पहले घर बैठे ऐसे बनवाएं वोटर आईडी, मोबाइल में करना होगा ये काम कल 16 नवम्बर को ठीक 2 बजे खेल जाएगा साऊथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला। आप किन दो टीमों को फाइनल में देखना चाहते हैं कामेंट कर जरूर बताएं।