India vs New Zealand Live Match Today: आज विश्व कप 2023 का एक और बड़ा मुकाबला खेला जाना है। आज आमने सामने आने वाले हैं, इंडिया और न्यूजिलैंड। दोनों ही टीमें अपने 4 मैच जीत चुकी हैं और हार का स्वाद अभी तक नहीं चखा है। लेकिन आज एक को तो हार मिलनी पक्की है। दोनों में से एक का विजय रथ तो रूकने वाला है।
Dainik Haryana News: Today World Cup 2023 MAtch Live(चंडीगढ़): आज टीक 2 बजे शुरू होगा एक और बेहतरीन मुकाबला, भारत बनाम न्यूजीलैंड़(IND vs NZ live) के बीच। दोनों ही टीमों ने अभी तक 4 4 मैच खेले हैं और चारों ही जीते हैं। लेकिन आज एक को तो हार मिलने वाली है। मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है।
एक नजर प्वाइंट टेबल पर
टीम मैच जीत हार प्वाइंट
न्यूजीलैंड़ 4 4 0 8 इंडिया 4 4 0 8 साऊथ अफ्रीका 4 3 1 6 आस्ट्रेलिया 4 2 2 4 इंग्लैंड़ 4 1 3 2 पाकिस्तान 4 2 2 4 नीदरलैंड़ 4 1 3 2 श्रीलंका 4 1 3 2 अफगानिस्तान 4 1 3 2 बांगलादेश 4 1 3 2
आज के मैच के लिए दोनों ही टीमें
Read Also: iphone 12 पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, बस इतने दिन की और है सेल टीम इंडिया
रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, के एल राहुल, हार्दिक पांडया, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीम बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा,
न्युजीलैंड़ टीम
डेविन कोनवे, विल यंग, रचीन रवींद्रन, ग्लेन फिलीप, मार्क हैनरी, टेÑंट बोल्ट, लोकी फ्रग्यूसन, टाम लैथम, मिचल सेंटनर, डेरेल मिचल, जीमी निश्म.
Read Also: Shahnaz Gill New Photoshoot : शहनाज गिल ने कराया ऐसा फोटो शूट, तस्वीर देख फैंस हुए दीवाने आज के मुकाबले के बाद आसानी से पता चल जाएगा,प्वाइंट टेबल में कौनसी टीम सबसे ऊपर के पायदान पर रहने वाली है। दोनों ही टीमें बड़ी और छोटी टीमों का हराकर यहां तक पहुंचा है। बात करें टीम इंडिया की तो वो ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तानख् बांग्लादेश, और अफगानिस्तान से खेल चुकी है। दुसरी और न्युलीजैंड़ की टीम इंग्लैंड़, नीदरलैंड़, अफगानिस्तान खेल चुके हैं। आज का मुकाबलो बड़ाी ही जबरदस्त रहने वाला है। दोनों ही टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। आज का मुकाबलो बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। दोनों ही टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। ठीक 2 बजे दोपहर शुरू होगा लाइव एक्शन कहीं जाइएगा नहीं।