Ind vs Sa 1st Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया खिला सकती ये 11, बारिश से हा सकते हैं 2 दिन खराब
Dec 24, 2023, 16:25 IST
Ind vs Sa 1st Test in Centurion: टीम इंडिया के धुरंधर साउथ अफ्रीका के साथ पहले टेस्ट मैच को खेलने के लिए सेंचुरियन पहुंच चुके हैं। इस बार टीम इंडिया अफ्रीका पर भरी पड़ सकती है। Dainik Haryana News: Ind vs Sa Test Match(ब्यूरो): टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो वो अफ्रीका से बेहतर नजर आ रही है। जहां पेस में जसप्रीत बुमराह और सीराज के साथ शार्दुल ठाकुर नजर आ सकते हैं तो स्पिन में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी नजर आ सकती है। बल्लेबाजी की बात करें तो चीतेश्वर पुजारा और अजिंके रहाणे के ना होने से, यस्शवी जयसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल। इस बार टीम इंडिया के पास फिर से मौका है 32 साल के सुखे को खत्म करने का। Read Also: Israel-Hamas War Update : गाजा में इजरायल सेना के हमले ने ली एक साथ 90 लोगों की जान, 76 परिवारों में मचा कोहराम टीम इंडिया हर देश में टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी है बस अफ्रीका ही बचता है। पिछले बार टीम इंडिया पहला मैच जीतने के बाद अगले 2 मैच गंवा बैठी थी।