{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs Sa 2nd Test Live: 1 दिन में गिरे 23 विकेट, दूसरे दिन ही टेस्ट खत्म होने की उम्मीद

Ind vs Sa Day-1 Highlight: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बहुत कुछ घटता नजर आया। जहां पहले ही दिन दोनों ही टीम में ऑल आउट हो चुकी है। पहले ही दिन दूसरी पारी की शुरुआत भी होते दिखाई दी। जिस तरह से पहले दिन का खेल चला इस तरह से लग रहा है कि दूसरे दिन ही मैच खत्म हो सकता है।
 

Dainik Haryana News: Ind vs Sa 2nd Test Highlight(चंडीगढ़):  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी की पूरी साउथ अफ्रीका टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई। 55 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 150 पर 4 विकेट गंवा चुकी थी।

विराट कोहली और केएल राहुल पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जैसे ही स्कोर 153 पर पहुंच केएल राहुल का विकेट टीम इंडिया ने गवा दिया। देखते ही देखते पूरी की पूरी टीम इंडिया 153 पर अलाउड हो गई। बिना कोई स्कोर किया 6 विकेट टीम इंडिया ने गवा दिए।

Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/asia-game-2023-भारत-ने-एशिया-गेम-में-लगाया-मेडल-जीतने-का/cid13140636.htm

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा शायद ही पहली बार हुआ हो जो किसी टीम ने बिना एक भी रन बनाए 6 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया को 98 रन की बढ़त जरूर मिली, लेकिन उम्मीद से ज्यादा की जा रही थी।

 खराब पीच

 दक्षिण अफ्रीका मैं खराब पिछले चलते पहले ही दिन 23 विकेट गिरती नजर आई। पहले दिन का खेल खत्म होते-होते पहली पारी का भी अंत हो चुका था और दूसरी पारी के भी तीन विकेट साउथ अफ्रीका गांव आ चुका है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शायद ही पहले कभी ऐसा देखने को मिला हो।

Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/asian-games-एशियाई-खेलों-में-रिलायंस-फाउंडेशन-से-जुड़े/cid13140596.htm

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 62 रन पर अपने तीन विकेट गाव चुका है। जिस हिसाब से पिच खेलती नजर आई है उसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे दिन ही टेस्ट मैच का अंत हो सकता है। आज दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होगी ठीक 1:30 बजे।