{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs Sa Highlight: अफ्रीका में चला टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का जादू, अफ्रीका चारों खाने चीत

 
Ind vs Sa First Odi Highlight: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टास जीतकर साऊथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका का ये फैसला उलटा पड़ा और पुरी की पुरी टीम जल्दी ही सीमट गई। दक्षिण अफ्रीका की और से कोई भी बल्लेबाज अच्छा खेल नही दिखा पाया। Dainik Haryana News: India vs South Africa Highlight(ब्यूरो): भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच पहला ओडिआई मैच शुरू हुआ ठिक दोपहर 1.30pm पर। टास जीता था साऊथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारकर ने और पहले बल्लेबाजी को चुना। जैसे टी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे अर्शदीप सिंह और आवेश खान का कहर देखने को मिला। दोनों ही तेज गेंदबाजों ने मिलकर पुरी की पुरी दक्षिण अफ्रीका टीम को समेट कर रख दिया। दक्षिण अफ्रीका की और से कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने आज टीक नहीं पाया। Read Also: Rajasthan News:  राजस्थान में अब बदमाशों की खेर नहीं, एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स के लीडर बने दिनेश एमएन, हिस्ट्री जान लो

तेज गेंदबाजों ने चटके 9 विकेट

आज पहले मैच में भारत की और से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान का जलवा देखने को मिला। दोनों ही गेंदबाजों ने 9 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट अपने नाम किए और वो भारत की और से साउथ अफ्रीका में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए। आवेश खान 5 विकेट लेने से थोड़ा चुक गए, कई मौके बने लेकिन वो फील्डर से दुर रहे। इसके बाद भारत की और से 10 वां विकेट कुलदीप यादव ने चटकाया। साऊथ अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन ही बना सकी। भारत ने 117 रनों के स्कोर को जल्दी ही चेस कर लिया। Read Also: Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी की कातिल अदाओं ने फैंस के दिलों को किया काबू भारत की और से युवा ओपनर जोड़ी ॠतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। टीम इंडिया ने पहला मैच बड़ी ही आसानी से 16.4 ओवर में जीत 3 वन-डे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दुसरा मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा।