Ind vs Sa Live Score: दूसरे टेस्ट में भारत जीत की कगार पर
Dainik Haryana News: Ind vs Sa 2nd Test Live Today(नई दिल्ली): दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम 55 रन पर ही सीमित कर रह गई। 55 रनों के जवाब में भारत अच्छा खेल रहा था लेकिन 153 रन के स्कोर पर लूंगी इंगिडी का ऐसा वर आया कि कर रख दिया।
153 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट गवा दिए। जहां 153 पर इंडिया चार विकेट थी तो वही 153 पर ही ऑल आउट हो चुका था। साउथ अफ्रीका की और से 98 रनों की लीड का पीछा करते हुएकुछ खास नहीं कर पाई। ईडन मार्क्रम के शानदार शतक के बाद साउथ अफ्रीका टीम भारत को खेलने के लिए मैदान पर ला सकी।
इससे पहले शायद ही ऐसा हुआ हो जो 2 दिन में टेस्ट मैच समाप्त हुआ हो। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरी की पूरी साउथ अफ्रीका टीम 176 रन पर अलाउड हो गई। भारत को जीत के लिए 79 रन का आसान लक्ष्य मिला। दूसरा टेस्ट मैच जीत भारत के पास अच्छा मौका सीरीज को एक-एक से बराबर करने का।
भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी का पूरी तरह से दबदबा रहा। जहां दक्षिण अफ्रीका की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी देखने को मिली तो वही, भारतीय तेजगढ़ गेंदबाजों ने भी अपना कहर ढाया। जहां पहली पारी में मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) ने छह विकेट अपने नाम की तो वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने 6 विकेट चटका कर साउथ अफ्रीका टीम की कमर तोड़ दी। साउथ अफ्रीका में भारत सीरीज तो नहीं जितने पाए लेकिन एक-एक से बराबर करने का अच्छा मौका।
Read Also: http://dainikharyananews.com/dehli/72nd-all-india-police-games/cid13140658.htm
सीरीज का दूसरा टेस्ट दूसरे दिन का दूसरा हाफ भी नहीं पकड़ पाया। ऐसी पिच खेलने को मिली जिसमें खुद साउथ अफ्रीका बल्लेबाज फसते चले गए। पिच पर बल्लेबाजों के लिए उछाल का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल हो रहा था। चलते टेस्ट मैच दूसरे दिन ही समाप्त होने कर कगार पर खड़ा है। भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला।