{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs Sa Test Highlight: भारत को मिली करारी हार के बाद, फिर टूटी उम्मीद

 
Ind vs Sa 1st test Highlight:  भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 3 दिन में ही खत्म हो गया। भारत का खेल बेहद ही खराब रहा। जहां विराट कोहली और के एल राहुल को छोड़ कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाया। साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। Dainik Haryana News: India vs South Sfrica  Highlight(चंडीगढ़): पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 245 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 410 रन जड़ दिए। जहां भारतीय पुरी की पुरी टीम 245 पर सिमट गई वहां अकेले डीन एलगर ने ही 185 रन की पारी खेली। मार्को यानसन ने भी 82 रनों की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ्रीका को 162 रनों की अच्छी खासी बढ़त मिली। Read Also: Budget 2024 : इस बार बजट में क्या हो सकते हैं ऐलान, सभी को इंतजार है 1 फरवरी का जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 162 रन भी नहीं बना सकी। पुरी की पुरी टीम इंडिया 132 रनों पर ही आल आउट हो गई। इसमें से 78 रन विराट कोहली के थे और अंतिम विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। पहली पारी में के एल राहुल के 101 और विराट कोहली के 38। Ind vs Sa Test Highlight,दुसरी पारी में विराट कोहली ही 78 रन तक पहुंच पाए। भारत को एक पारी और 30 रनों की करारी हार मिली। Read Also: RBI ने इन 3 बैंकों को लेकर की बड़ी घोषणा, आपका भी है खाता तो जरूर जान लें एक बार फिर से भारत को साऊथ अफ्रीका में सीरीज जीतने के लिए इंतजार करना होगा। भारत की और से जसप्रित बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए।