{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs Sa Test Live:भारत की मुश्किलों मेंं इजाफा, अफ्रीका बड़ी बढ़त की और अग्रसर

 
Ind vs Sa Live : भारत बनाम साउथ अफ्रीका 2 मैचों की सारीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस समय साउथ अफ्रीका काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है और श्रैय जाता है डीन एल्गर(Dean Elgar) की 185 रनों की पारी को। तीसरे दिन के ,खेल का दुसरा सेशन चल रहा है और साउथ अफ्रीका बड़ी बढ़त की और तेजी से बढ़ रहा है। Dainik Haryana News: Ind vs Sa Test Match Live(ब्यूरो): मैच के शुरू होने से पहले ही बताया जा रहा था कि मैच की जीत हार का फैसला टास पर काफी निर्रभ रहने वाला है। वही देखने को मिला और साउथ अफ्रीका को भाग्य का साथ मिला और भारत की पुरी टीम 245 रनों पर सिमट गई। दुसरे दिन तेज धुप निकली और पिच ने बल्लेबाजों की और झुकना शुरू किया। टीम इंडिया की गेंदबाजों को एक एक विकेट के लिए मेहनत करनी पड़ी। डीन एल्गर ने 185 रनों की पारी खेल साउथ अफ्रीका टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। Read Also: Indian Origin Died In A Road Accident In Usa : अमेरिका में सड़क हादसे में 6 भारतीयों की मौत, 6 के 6 एक ही परिवार के सदस्य शार्दुल ठाकुर ने एलगर के हाथों कैच करवा चलता किया। एलगर इससे पहले अपना काम कर चुके थे जो टीम इंडिया की और से के एल राहुल को छोड़ कोई नहीं कर पाया। पहली पारी में दोनों और से एक एक शतकीय पारियां देखने को मिली। दोपहर लंच टाइम तक साउथ अफ्रीका टीम 396 रन 8 विकेट खोकर बना चुकी है। मार्को यानसन 72 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करनी है तो कमाल करके दिखाना होगा और साउथ अफ्रीका टीम को जल्दी ही आज आउट करना होगा। अफ्रीका टीम पहले ही 147 रनों की अच्छी खासी बढ़त ले चुकी है। Read Also:Acharaya Chanakya Niti : पति करता है इस चीज की मांग तो पत्नी को तुरंत हो जाना चाहिए इस चीज के लिए राजी दुसरी पारी में टीम इंडिया के लिए काम इतना आसान रहने वाला नहीं है। अगर मैच में वापसी करनी है तो जबरदस्त खेल दिखाना होगा। दो दिन और 2 सेशन का खेल अभी बचता है।