{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs WI First T20 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 आज इस समय होगा शुरू एक और डेबयू खिलाड़ी आ रहा है अपना जलवा दिखाने

 
India Vs West Indies Live: टीम इंडिया लंबे समय के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर निकली है। पहले दो टेस्ट फिर 3 वनडे सीरीज और अब 5 मैचों की टी 20 सीरीज। इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 ओडिआई और 2 टेस्ट मैच शामिल हैं। लेकिन वो रोमांच वो खेल इन मुकाबलों में देखने को नहीं मिला जो पहले वेस्टइंडीज के साथ खिलाफ देखने को मिलता था। Dainik Haryana News: Today t20 Match Ind vs wI(ब्यूरो): सभी मुकाबले एक तरफा ही देखने को मिले हैं। लेकिन दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं होगा। दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। वेस्टइंडीज अपने तेज आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है। तो उम्मीद की जा रही है इस बार टक्कर बराबरी की देखने को मिले। वनडे सीरीज में टीम इंडिया अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आजमाते दिखा है। क्या इस बार फिर कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है यां टीम इंडिया के मैन खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते दिखेंगे या नहीं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आपको पहले टी 20 में एक से 2 खिलाड़ियों का डेबयू मैच देखने को मिल सकता है। आज दोनों ही टीमों के बीच टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे से देखने को मिलेगा। Read Also: Anju,Nasrullah News: अंजू से शादी के बाद परेशान हो चुका नसरूल्लाह

टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल, ईशान किशन, सुर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, यजुर्वेद चहल, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, संजु सैमशन, कुलदीपक यादव, रवि बिश्नोई( Shubman Gill, Ishaan Kishan, Surya Kumar Yadav, Hardik Pandya, Tilak Verma, Yashasvi Jaiswal, Mukesh Kumar, Arshdeep Singh, Yajurved Chahal, Umran Malik, Akshar Patel, Sanju Samson, Kuldeepak Yadav, Ravi Bishnoi.. Read Also: Seema Haider : 2024 में सांसदी का चुनाव लड़ने जा रही सीमा हैदर! पार्टी ने दिया ऑफर

वेस्ट इंडीज टीम

जैशन होलडर, कायल मेयरस, निकोलस पूर्ण, सिमरन हैटमायर, बर्नंडंन किंग, जॉनसन चारलस, रोमन पावेल, ओडीन स्मिथ, रोमारियो सैफरड, रोसटन चैस, से होपस, अलजारी जोसेफ, अकिल हुसेन( Jason Holder, Kyle Mayers, Nicholas Pooran, Simran Hetmyer, Bernardon King, Johnson Charles, Roman Powell, Odin Smith, Romario Safford, Roston Chase, Say Hoppus, Alzarri Joseph, Akil Hussain..