{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs WI: टीम इंडिया ने चौथे टी20 से पहले छोड़ा वेस्टइंडीज सामने आई बड़ी वजह

 
India vs Wees Indies 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज का दौरा काफी लंबा चल रहा है। पहले 2 टेस्ट की सीरीज उसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज और फिर उसके बाद 5 टी20 की सीरीज खेली जा रही है। T20 सीरीज के 3 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया 2-1 से पिछे चल रही है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया चौथे टी20 से पहले ही वेस्टइंडीज छोड़ चुकी है। ऐसा दोनों ही बोर्ड की सहमति से हुआ है। Dainik Haryana News: India Tour Of West Indies(ब्यूरो): आखिर क्या वजह रही टीम इंडिया के वेस्टइंडीज छोड़ने की सीरीज के 3 टी20 मैच वेस्टइंडीज में खेले गए। जबकि सीरीज से पहले ही इस बात पर सहमति हुई थी के आखिरी के दोनों ही मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। दोनों ही टीमें सीरीज के अंतिम दो मुकाबले खेलने के लिए अमेरिका जा चुकी है। आखिर के दो मुकाबले 12 अगस्त और 13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगें। हालहि में हुई मेजर लिग जो अमेरिका में खेली गई थी, उसका मुख्य उद्देश्य अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना था। Read Also: Adhir Ranjan Chowdhary suspended:लोकसभा में शुरूआत में ही उठा अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने की बात, 12.30Pm तक की गई स्थगित

सीरीज के दो मुकाबले क्यों खेले जाएंगें अमेरिका में

दरअसल इस बार का टी20 World Cup 2024 में अमेरिका की धरती पर खेला जाना है। जिसके चलते अंतिम 2 मैच अमेरिका में खेले जाएंगें। 12 अगस्त को होने वाला चौथा मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। वेस्टइंडीज कल के मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी तो टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत 2-2 की बराबरी करने के लिए उतरेगा। वेस्टइंडीज को सीरीज जितने के लिए 1 मुकाबला जीतना है तो भारत को दोनों ही मैच जीतने होंगें। इस साल आगे आने वाले 4 महिनों में टीम इंडिया को बहुत क्रिकेट खेलना है। Read Also: Gold-Silver Price Down : सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट, चांदी भी लुडकी टीम इंडिया की और से पहले 2 मुकाबलों में बड़ा ही साधारण खेल देखने को मिला था। टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में वापसी करते हुए अच्छा खेल दिखाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत सीरीज में बनी हुई है।