{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs WI 3rd T20: आज के मुकाबले को जीत भारत करना चाहेगा सीरीज में वापसी

 
India vs West Indies 3rd T20: भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज देखने को मिली थी, टी20 सीरीज में इसका उल्टा देखने को मिला। जहां दो सीरीज में वेस्टइंडीज की और से साधारण खेल देखने को मिला था तो टी20 सीरीज के पहले 2 मैचों भारत का साधारण खेल दिखने को मिला। Dainik Haryana News: Ind vs WI(ब्यूरो): शुरूआत के दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पुरी तरह से फ्लाप रही है। पहले टी20 में भारत 150 के लक्ष्य को चेस नही कर सका तो दुसरे टी20 में 150 के लक्ष्य को बचा नहीं पाया। अकेले निकोलस पूर्ण ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की खाट खड़ी कर दी। लेकिन जैसे तैसे करके यूजी चहल ने एक ही ओवर में 3 विकेट चटका मैच का रूख पलटा तो हार्दीक पांड्या की एक गलती ने जीती हुई बाजी को हार में बदल दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या की सबसे बड़ी गलती थी यजुर्वेद चहल के एक ओवर को रखना और उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को ओवर देना। Read Also: Taekwondo Competition : 9 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन यहीं से मैच का रूख पलटा और टीम इंडिया ने अपना दूसरा मैच भो गंवा दिया। टीम इंडिया का टाप आर्डर और मिडल आर्डर पुरी तरह से फ्लाप रहा। आज दोनों ही टीमों के बीच तीसरा मैच भारतीय समय के अनुसार 8 PM देखने को मिलेगा। टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि इस मैच को गंवाया तो सीरीज भी गंवा देंगें। दोनों ही टीमें आज के मैच में अपना पुरा दम खम लगाते नजर आएंगे। वेस्टइंडीज इस मैच को जीत सीरीज को अपने नाम करने के लिए उतरेगा तो एक और टीम इंडिया सीरीज में पहला मैच जीत वापसी के लिए उतरेगा। दोनों ही टीमें एक लक्ष्य के साथ उतरने वाली हैं। आज का मैच बड़ा ही रोमांचक रहने वाला है। Read Also: Haryana Govt. : हरियाणा सरकार ने 32 लाख परिवारों के लिए शुरू की ये खास योजना वेस्टइंडीज ने इस बार वर्ड कप 2023 में क्वालीफाय नहीं किया लेकिन टीम इंडिया के आने वाले एशिया कप 2023 और वर्ड कप 2023 के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण मुकाबले रहने वाले हैं। टीम इंडिया के हर एक बल्लेबाज और गेंदबाज का फाम में लोटना बहुत जरूरी है। एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है तो टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। वर्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत करने वाला है।