{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs WI 4th T20 2023: इंडिया ने किया चिल, क्योंकि क्रीज पर डटे रहे यशस्वी और गिल, टीम इंडिया की शानदार जीत

 
Ind vs WI 4th T20 Highlight: कल अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज। वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत में कुछ खास नहीं कर पाई और 57 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। Dainik Haryana News: India vs West Indies (ब्यूरो): लंबी बेटिंग लाइनअप का फायदा वेस्टइंडीज को कल मिला। से होपस और सिमरन हैटमायर की जोड़ी ने आते ही चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए और टीम के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े । इसके बाद अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने 16 रन लुटाए। वेस्टइंडीज के आलराउंडर ओडिन स्मिथ ने 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 178 पहुंचा दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए लक्ष्य मिला 179 रनों का। लक्ष्य का पिछा करने उतरी टीम इंडिया की स्लामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और सुभमन गिल। जैसे ही ये दोनों बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए, बस वापस जाने का नाम ही नहीं लिया। दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। Read Also: New Update : अभी तक ITR ना भरने वालों के लिए वित्त मंत्री ने जारी किया नया अपडेट, पढ़ ले वरना पड़ सकता है पछताना वेस्टइंडीज की गेंदबाजी इन दोनों युवा बल्लेबाजों के आगे फिकी नजर आई। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर डाली। जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लंबा शाट लगाने के चक्कर में शुभमन गिल अपना कैच दे बैठे। लेकिन तब तक वो जीत टीम इंडिया की झोली में डाल चुके थे। शुभमन गिल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को आसान सी जीत दिला दी। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84* रन बनाए। टीम इंडिया ने चौथे टी20 को 9 विकेट और 3 ओवर के रहते जीत लिया। दोनों ही टीमें 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी पर हैं। सीरीज का पांचवां मैच अंतिम और निर्णायक होगा। पसले 2 मैच हारने के बाद टीम इंडिया की ये अच्छी वापसी है। Read Also: Jalebi : मुगल और अंग्रेज भी थे इस जलेबी के दीवाने बल्लेबाजो का फाम में लौटना आगे आने वाले मैचों के लिए तथा World Cup 2023 के लिए अच्छा रहेगा। चौथे टी20 मैच में भारत की और से गेंदबाजी भी अच्छी देखने को मिली। अर्शदीप सिंह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और मुकेश कुमार तथा यजुर्वेद चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।