{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs WI: भारत की और से दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत

 
Cricket News: कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 7.30 pm पर हुई। वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की और से एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी पहली विकेट के लिए की। Dainik Haryana News: #Ind vs WI Second Test(ब्यूरो): पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत ने गंवाया। जायसवाल ने बनाए 57 रन। इसके बाद खेलने आए शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए गिल ने 10 रन बनाए। लगता है गिल को ये नंबर 2 रास नहीं आ रहा। रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अच्छी पारी खेली और 80 रन बनाए। रोहित शतक से चुक गए। अजिंके रहाणे ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। Read Also: Funny Jokes:ऐसे चुटकुले आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको लोट-पोट कर देंगे रहाणे 8 रन ही टीम के लिए जोड़ सके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत 288 पर 4 विकेट गंवा चुका है। भारत की और से विराट कोहली 87 रन और रवींद्र जडेजा 36 पर नाट आउट बल्लेबाजी कर रहे हैं। दर्शको को किंग कोहली के शतक का इंतजार रहेगा। आज मैच के दूसरे दिन की शुरुआत शाम 7.30 pm पर होगी। बात करें वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की तो पिछले मैच से इस बार अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। Read Also: Today Haryana Weather : आज हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, चेक करें ताजा अपडेट वेस्टइंडीज को पहले विकेट के लिए ज्यादा मसकत करनी पड़ी लेकिन आगे 3 विकेट वेस्टइंडीज के गेंदबाजों नें जल्दी ही चटका दिए। वेस्टइंडीज की और से चार गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।