{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India vs Afghanistan : भारत और अफगानिस्तान आज होंगे आमने-सामने, टीम इंडिया में इस दिग्गज ओपनर की वापसी

 
Ind vs AFG Live: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan)के बीच आज विश्व कप 2023 का 9 वां मुकाबला देखने को मिलने वाला है। टीम इंडिया के लिए परेशानी की बात ये है कि शुभमन गिल इस मैच में भी नहीं खेलने वाले, गिल डेंगू से पीड़ित हैं। उम्मीद है कि वो 14 अक्तूबर को होने वाले महा मुकाबले तक फिट हो जाएं। इस बीच एक और खबर तेजी से फैल रही है, वो है टीम इंडिया में एक दिग्गज ओपनर खिलाड़ी की वापसी। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Today Match(नई दिल्ली):  शुभमन गिल के बीमार होने से भारत के लिए परेशानी खड़ी हो चुकी है ओपनिंग को लेकर। ईशान किशन बड़ी ही कमजोर कड़ी नजर आ रहे हैं इस समय भारत में। पहला मैच जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ था उसमें बिना खाता खोले ही चलते बने थे। शुभमन गिल आज भी नहीं खेल रहे तो समस्या बरकरार है। आज अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी का टेस्ट देखने को मिलने वाला है। राशिद खान की गेंदबाजी का सामना आज भारत को करना है। Read Also: Most Expensive And Luxury Hotels of Delhi : ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे और लग्जरी होटल, किराए के मामले में पेरिस को भी देते हैं टक्कर टीम इंडिया ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को शानदार तरीके से हराकर विश्व कप 2023 का आगाज किया है। टीम इंडिया को इस बार विश्व कप की सबसे मजबूत टीमों में माना जा रहा है। भारत का सबसे बड़ा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। दोपहर मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। अफगानिस्तान की और से शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन बीच बीच में छोटी छोटी साझेदारी देखने को मिली। इसी के चलते अफगानिस्तान एक अच्छे टोटल तक पुहंच पया। Read Also: Most Expensive And Luxury Hotels of Delhi : ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे और लग्जरी होटल, किराए के मामले में पेरिस को भी देते हैं टक्कर अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 272-8 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा है। टीम इंडिया की और से आज अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली और जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए। इंडिया को जीत के लिए 50 ओवर में 273 रन बनाने हैं।