{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India vs Australia 2nd Odi: भारत ने आस्ट्रेलिया को दी बड़ी हार

 
India vs Australia Highlight: कल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दुसरा (India vs Australia 2nd Odi)मैच खेला गया। कल का दिन टीम इंडिया के नाम रहा, चाहे वो बल्लेबाजी हो यां फिर गेंदबाजी। इंडिया ने कल का मैच बड़े अंतर से जीत लिया। Dainik Haryana News: Ind vs Aus 2nd Odi(चंडीगढ़): टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी को चुना। आस्ट्रेलिया की ये तरकीब काम नहीं आई और उल्टी पड़ गई। पहला विकेट इंडिया का जल्दी गिर गया ऋतुराज गायकवड़ के रूप में, लेकिन इसके बाद आए श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer)जिनको लेकर कहा जा रहा था कि इनको और कितने मौके दिए जाएंगें। श्रेयस ने दिखा दिया की वो क्या कर सकते हैंं। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच 196 रनोकी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए हुई। अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन बनाए तो गिल ने 104 रनों की पारी खेली। अंत में आई 360 सूर्य कुमार यादव की 37 गेंदों में 72 रनों की पारी। टीम इंडिया ने 50 ओवर में बना डाले 399 रन और वो भी आस्ट्रेलिया के सामने। आस्ट्रेलिया की और से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट लिए। Read Also: India vs Australia Rain Delay: आस्ट्रेलिया 400 रनों के पहाड़ के पिछे, शुरूआत खराब, एक बार फिर से बारिश ने दी दस्तक 400 रनों का पिछा कर रही आस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही और दुसरे ही ओवर में उनके 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए। इसके बाद डेविड वार्नर और मारसेन लाबूसेन ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया तो 9 वें ओवर में बारिश ने दस्तक देदी। कुछ देर बाद मैच शुरू हुआ और DLS मेथड के इस्तेमाल से 17 ओवर कम किए गए और 83 रन कम कर दिए गए। अब आस्ट्रेलिया के लिए और भी मुश्किल काम हो चुका था। आस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन बनाने थे। बारिश के बाद जैसे ही मैच शुरू हुआ, आर अश्विन ने 3 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को मानों चारों खाने चीतकर दिया। इसके बाद एक विकेट जडेजा ने चटकाया। आस्ट्रेलिया के लिए जीतना अब ना मुमकिन सा लग रहा था, लेकिन शीन एबट ने आते ही चौके और छक्के लगाने शुरू किए 32 गेंदों में 50 रन की बनाए। Read Also: Hindi Funny Jokes: हर मुश्किल का सामना हंसते हुए करना चाहिए आस्ट्रेलिया को 5 ओवर में 20 की औस्त से 100 रन चाहिए थे। इसके बाद ओवर लेकर आए रवींद्र जडेजा ने अपने ओवर में 2 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया की पारी को 217 रनों पर समेट दिया। भारत ने इस मैच को 99 रनों से जीत लिया और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। भारत की और से आर अश्विन(R Ashwin) और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।