India vs Australia Live: एक बार फिर होंगे भारत,और आस्ट्रेलिया आमने-सामने, दोनों टीमों में धुरंधरों की वापसी
Sep 24, 2023, 11:16 IST
Ind vs Aus Today Match: 22 सितम्बर को भारत और आस्ट्रेलिया(India vs Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसको भारत ने आसानी से जीत लिया था। भारत के और से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही अच्छी देखने को मिली थी। Dainik Haryana News: World Cup 2023(नई दिल्ली): आज खेला जाएग सीरीज का दुसरा मैच ठीक 1:30 पर शुरू होगा। दूसरा मैच भारत के लिए इतना आसान रहने वाला नहीं है। आस्ट्रेलिया टीम में जास हैजलवूड और मिचल स्टार्क की वापसी होगी। इन दोनों की वापसी से आस्ट्रेलिया टीम को मिलेगी। दोनों ही गेंदबाज नई गेंद से विकेट चटकाने में सक्षम हैं। भारत के लिए सीरीज के अगले दो मैच इतना आसान रहने वाले नहीं हैं। चुनौती कड़ी होने वाली है। Read Also: Varanasi Stadium: क्रिकेट स्टेडियम शिलान्यास के मौके पर क्रिकेट के भगवान ने पीएम नरेंद्र मोदी जी को भेंट की टीम इंडिया की जर्सी टीम इंडिया का फाम अच्छा चल रहा है। पहले एशिया कप जीता और अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच जीत 1.0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया के कई बडे खिलाड़ी टीम से बाहर थे, लेकिन फिर भी टीम इंड़िया ने पहले मैच को बड़ीे ही आसानी से जीत लिया। दुसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी और तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, हाद्रिक पांडया, कुलदीप यादव की वापसी होने वाली है। Read Also: Vikram Lander Live: इस दिन जागेगी विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर की जोड़ी, इसरो ने दी बड़ी अपडेट टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि बैंच स्टरैंथ भी इतना मजबूत है। विश्प कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने वाली है।