{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India vs Australia 3rd Odi: तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया की वापसी, भारत के सामने रखा बड़ा लक्ष्य

 
Ind vs Aus Live Match: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। जिसमें टीम इंडिया पहले 2 मैच जीत सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। आज सीरीज का तीसरा मैच (India vs Australia 3rd Odi),खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आस्ट्रेलिया का से फैशला अब तक सही भी साबित हुआ है। Dainik Haryana News: India vs Australia  Match Today(चंडीगढ़): आस्ट्रेलिया की और से डेविड वार्नर और मिचल मार्श पारी की शुरूआत करने आए और आते ही टीम इंडिया के गेंदबाजों पर टूट पड़े। मिचल मार्श 96 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने तो वार्नर 56 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का। इसके बाद स्टिव स्मिथ भी तेज से शतक की और बढ़ रहे थे, जिस पर मोहम्मद सिराज ने रोक लगाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने एलक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल का विकट लेकर आस्ट्रेलिया के रनों की रफतार को धीमा कर दिया, लेकिन आस्ट्रेलिया इससे पहले ही अच्छी स्थिति में था। Read Also: Chanakya Niti : ये लोग नहीं होते किसी दुश्मन से कम आस्ट्रेलिया पहले ही 300 के पार जा चुका था। टीम इंडिया की और से 20 से 30 रनों की बचत जरूर की गई। आस्ट्रेलिया जो ऐसा लग रहा था आसानी से 400 को पसर कर जाएगा अब वो लक्ष्य नहीं बन पाया। एक साथ 2 विकेट गिरने से रनों की रफतार थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन मार्सेन लाबूसेन ने इसे रूकने नहीं दिया और आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में भारत के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा 353 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया के लिए ये काम इतना आसान रहने पाला नहीं है। टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीम यादव, वाशिंगटन सुंदर। Read Also: Hindi funny Jokes: अब हंसने की बारी आई भारत की और से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, और जो आस्ट्रेलिया 400 की और बढ़ रहा था वो 350 के आस पास ही सीमट कर रह गया। आस्ट्रेलिया में ग्लेन मेक्सवेल और मिचल स्टार्क की वापसी हुई है।