{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India vs Ireland 2nd T20 2023:भारत की युवा टीम ने दूसरा टी20 जीत बड़ा रिकार्ड किया अपने नाम

 
Cricket News:  3 मैचों की सीरीज भारत पहले 2 मैच जीत अपने नाम कर चुका है। पहला मैच DLS मेथड से तथा दूसरे मैच में भारत के 186 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में आयरलैंड 152 रन ही बना सका। टीम इंडिया ने इस मैच को जीत,सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। Dainik Haryana News: Ind vs IRE 2nd T20 Highlight(चंडीगढ़): कल खेला गया भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा T20 मैच।आयरलैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आयरलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अंतिम के 2 ओवर में रिंकु सिंह और शिव दूबे ने 5 छक्के और एक चौका लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को 185 तक पहुंचा दिया। 18 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर जब 142 था तो ऐसा लग रहा था के टीम का स्कोर 165 के करीब ही पहुंच पाएगा, लेकिन आखिर के 2 ओवर में रिंकु सिंह और शिव दुबे का कहर देखने को मिला और 2 ही ओवर में 42 रन बना डाले। इससे पहले टीम इंडिया के लिए ॠतुराज गायकवाड़ ने 58 और संजु सैमशन नें 40 रन बनाए। Read Also: Road Accident Viral Video : ट्रक से जोरदार टक्कर के बाद भी जिंदा लौटा शख्स, देखें वीडियो 186 के स्कोर का पिछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले 3 विकेट जल्दी ही गंवा दिए। इसके बाद आगे आने वाले बल्लेबाजों ने टीम की नईया को पार लगाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे उनकी एक ना चली और आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी। आयरलैंड की और से Andrew Balbirnie ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाते हुए 51 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, लेकिन वो अंतिम के ओवर में अपनी विकेट नहीं संभाल सके और अर्शदीप सिंह को अपना विकेट दे बैठे। भारत ने ये मैच 33 रन से जीत, सीरीज को भी अपना नाम कर लिया। Read Also: Chandrayaan 3 Live Update: अगर चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय कोई गड़बड़ हुई तो, क्या करेगा चंद्रयान 3? भारत की और से Jasprit Bumrah, Ravi Bishnoi, और Prasidh Krishna ने 2-2-2 विकेट अपने नाम किए। 21गेंदों पर 38 रन बनाने वाले रिंकु सिंह को प्लेयर आफ दा मैच चुना गया। सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 अगस्त शाम 7.30 मिनट पर खेला जाएगा।