{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India vs Ireland 2nd T20 Live: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में एक और तूफानी खिलाड़ी का होगा डेवयू मैच

 
Ind vs Ire 2nd T20 Match Today: भारत 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर है। पहला मैच दोनों ही टीमों 18 अगस्त को खेला था। टीम इंडिया ना टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम इंडिया की कमान आयरलैंड दौरे पर जसप्रित बुमराह के हाथों में है। Dainik Haryana News: 2nd T20 Ind vs Ire 2023(चंडीगढ़): आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में कई खिलाड़ी चोट से उभर लंबे समय बाद वापसी करते दिखे हैं। इनमें शिवम दुबे, कप्तान बुमराह, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध Krisna तीनों ही खिलाड़ियों ने पहले मैच में जबरदस्त खेल दिखाया। खास कर बुमराह पर सभी की नजरें जमी थी। बुमराह ने पहली ही गेंद लेग स्टंप पर डाली और बल्लेबाज ने चौका लगा दिया, लेकिन अगली 5 गेंदों पर 2 विकेट लेकर बुमराह ने दिखा दिया की वो वापसी कर चुके हैं। Krishna ने भी चोट के बाद वापसी की और अपने 2 ओवर में 2 विकेट चटकाए। Read Also: Chandrayaan 3 Today Live Update: शुरू हुई चंद्रयान 3 की अंतिम प्रकिया, चांद से महज 30 किलोमीटर दूर है चंद्रयान 3 आयरलैंड का स्कोर पहले 6 ओवर में 30 रन और 5 विकेट था। लेकिन इसके बाद भी आयरलैंड की बल्लेबाजी में गहराई नजर आई। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की और से शुरुआत यशस्वी जायसवाल और ॠतुराज गायकवाड़ की और से की गई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 45 रन की साझेदारी की। इसके बाद सातवें ओवर में दो गेंदों पर 2 विकेट चले गए। पहले जयसवाल और 0 पर तिलक वर्मा। इसके बाद संजू सैमशन ने 2 ही रन बनाए थे। जो टीम इंडिया को जीत दिला गए। पावरप्ले के अंतिम छठे ओवर में यशस्वी जायसवाल ने जो चौका और छक्का लगाया था, और इसके बाद संजुसैमशन नें 2 गेंदों में 2 रन बनाए वही टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े दावेदार बने। Read Also: Yoga For Eyes : आपकी भी आंखों की रोशनी हो गई है कम तो शुरू करें से तीन योगासन टीम इंडिया का स्कोर 6.5 ओवर में 47-2 था के बारिश ने दस्तक दे दिए। इसके बाद बारिश ने रूकने का नाम ही नहीं लिया और DLS मेथड लगया गया तो टीम इंडिया 2 रनों से आगे थी। सीरीज के पहले मैच में दर्शकों को कोई खेल का रोमांच देखने को नहीं मिला। बारिश की वजह से मैच को DLS मेथड के हिसाब से टीम इंडिया को जीत देनी पड़ी। आज सीरीज का दूसरा टी20 खेला जाएगा। 20 अगस्त को शाम 7.30 मिनट पर खेल की शुरुआत की जाएगी।