{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India vs Sri Lanka Live: आज होने जा रहा एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका होंगें आमने-सामने

 
Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का 19 दिनों का सफर आज खत्म होने को जा रहा है भारत और श्रीलंका फाइनल में पहुंचे है। शाम 2 बजे से देखने को मिलेगा लाइव एक्शन। दोनो ही टीमों में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। खिलाड़ियों की चौट की वजह से हो सकता है बदलाव। Dainik Haryana News: Ind vs Sri Lanka Match: श्रीलंका और भारत (India vs Sri Lankaएक बार फिर से एशिया कप 2023 के फाइनल में आमने-सामने। पिछले बार की विजेता श्रीलंका एक बार फिर से फाइनल में। श्रीलंका ने पिछले बार फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने जीता है और उसके बाद श्रीलंका का नंबर आता है जो 6 बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम कर चुका है। एक बार फिर से दोनों टीमों के पास मौका इस आंकड़े को बढ़ाने का। दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। जहां श्रीलंका की और से महेश तीक्षणा बैच पर नजर आ सकते हैं तो भारत की और से अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर नजर आ सकते हैं। Read Also: Plants : अपने गार्डन में लगाइए ये पौधे जिनको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती   टीम इंडिया की प्लेइंग 11 रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली के एल राहुल शुभमन गिल ईशान किशन हार्दिक पांड्या कुलदीप यादव रवींद्र जडेजा मोहम्मद सिराज जसप्रित बुमराह और अक्षर पटेल, अगर चोट हुई तो मोहम्मद शमी यां फिर शार्दुला ठाकुर आपको खेलते नजर आ सकते हैं। Read Also: Indian Raiway : रेलवे लेकर आया सस्ते में चार धाम की यात्रा, जहाज से कराएंगे सफर श्रीलंका प्लेइंग 11 धसुन शनाका कप्तान धनंजय डीसीलवा चरिथू अशलंका सदिरा समरविक्रमा कुशल परेरा दुनित वेलालागे पथूम निशंका महेश पथिराना प्रमोद मधूसन महेश तीक्षणा अगर ठीक हुए तो, नहीं तो कोई और खिलाड़ी।