{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India vs Sri Lanka: भारत बना एशिया का विजेता, सिराज नहीं असल में ये खिलाड़ी रहा मैच का हिरो

 
India vs Sri Lanka Highlight: कल खेला गया भारत और श्रीलंका का एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो में। पुरे एशिया कप मे जबरदस्त खेल दिखाती आई श्रीलंका की टीम अपने होम ग्राउंड पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। Dainik Haryana News: #Asia cup 2023 Final( नई दिल्ली): बूम बूम बुमराह ने आते ही बिना खाता खोले कुशल परेरा को पिछे कैच करवा चलता किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओपनर को चलता किया। इसके बाद तो मानों मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) पर भूत संवार हो गया विकेट लेने का और एक ही ओवर में श्रीलंका के चार खिलाड़ियों को वापस भेज दिया। देखते ही देखते श्रीलंका की 6 विकेट चली गई और रन बने 31। मोहम्मद सिराज ने सबसे तेज 5 विकेट चटकाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। लेकिन सिराज यही कहां रूकने वाले थे, एक और डंडा उखाड़ दिया। Read Also: Jokes: सुबह सुबह फनी जोक्स का मजा लिजिए इसके बाद बारी आई हार्दिक पांड्या की, पांड्या ने आते ही पिछले 3 को चलता किया और पुरी की पुरी श्रीलंका टीम 15.1 ओवर में ही कुल 50 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल ने बड़ी ही आसानी से 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए, 51 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। दर्शकों को जिस मुकाबले का इंतजार था वो देखने को नहीं मिला। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला एक तरफा रहा। पिछले तीन मैच बड़ ही जबरदस्त रहे। श्रीलंका एशिया कप 2023 में 5 नए खिलाड़ियों के साथ उतरी थी। उनके 5 मैन खिलाड़ी चोट के चलते बाहर है, लेकिन फिर भी पुरे एशिया कप में श्रीलंका ने जबरदस्त खेल दिखाया। Read Also: India vs Sri Lanka Highlight:भारत ने जीता 8 वीं बार एशिया कप, एक और बड़ा रिकार्ड किया अपने नाम पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को भी करारी मात दी। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की और से कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। भारत की और से मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) ने 6, हार्दिक पांड्या 3 और जसप्रित बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया। जिस फाइनल की उम्मीद थी वो देखने को नहीं मिला, लेकिन टीम इंडिया की जबरदस्त गेंदबाजी जरूर देखने को मिली।