{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IPL 2023: IPL 2023 से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी!

 
Dainik Haryana News: Cricket News: यह तो आप सब जानते ही होगे हर साल की तरह इस बार भी IPL 2023 की शुरूवात 31 मार्च से होने जा रही है।   31 मार्च को पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्सके बीच खेला जाना है। IPL 2023 में भारत के तेज गेंदबाज तथा मुंबई इंडियंस के चहेते खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) के खेलने पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।   Read Also: Ration Card : इस महीने मिलेगा दो बार फ्री राशन, सरकार ने लिया फैसला   लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे बुमराह का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे मे इंडिया के पूर्व बल्लेबाज का गुस्सा फुट पड़ा     आकाश चौपड़ा ने कही ये बात   Read Also: School Time Table : बच्चों के लिए बड़ी सुचना, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव     आकाश चौपड़ा का कहना है कि बुमराह को आगे आने वाले समय के बारे में सोचना चाहिए। अगर IPL नही खेलेंगे तो दुनिया खत्म नही हो जाएगी। इंडिया के बारे में पहले तथा क्रिकेट लीग के बारे में बाद में सोचना चाहिए।     3 महिने में आने वाली वर्ल्ड टेस्ट सीरीज ( World Test Series)तथा वर्ल्ड कप (World Cup) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को इस पर एक्शन लेना चाहिए। तथा बुमराह को IPL खेलने से रोकना चाहिए.