{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IPL 2024: IPL 2024 में बदले कई खिलाड़ियों के स्थान, RCB तथा SRH में इन खिलाड़ियों की वापसी

 
IPL 2024 Date: आईपीएल 2024 अब बेहद ही नजदीक है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में कई बड़े छोटे खिलाड़ियों की टीमें बदलती दिखाई दिखाई देने वाली हैं । हार्दिक पांड्या से लेकर शाहाबाज तक की टीमें बदलती दिखाई दे सकती है। Dainik HaryanaNews: IPL 2024 Time Table(नई दिल्ली): IPL 2024 से खबरें आना शूरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या इस बार गुजरात का साथ छोड़ मुबंई में दिखाई दे सकते हैं और रोहित शर्मा किसी और किरदार में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि LSG के मेंटोर बने गौतम गंभीर भी अपनी पुरानी टीम KKR के साथ फिर से नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड के दी सूपर स्टार बल्लेबाज बैन स्टोकस और जो रूट इस आईपीएस में नहीं दिखाई देने वाले। Read Also: Inzamam ul Haq Respect For Sachin: जब इंजमाम ने अपने ही खिलाड़ी को कहा था सचिन से माफी मांगने को RCB और SRH ने एक-एक खिलाड़ियों की अदला-बदली की है। शाहबाज अहमद जिनको RCB ने 2022 में 2.4 करोड़ में खरीदा था। शाहबाज ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए RCB को गेंद और बल्ले से काफी मैच जीताए और जबरदस्त खेल दिखाया था। शाहबाज को अपने इसी खेल के दम पर टीम इंडिया में भी जगह मिली थी। दूसरी और मयंक डागर डिनको 2023 में SRH ने 1.4 करोड़ में खरीदा था। मयंक डागर का ये पहला सीजन था। मयंक को पिछले साले के आईपीएल में 4 ही मैचों में मौका मिला था। Read Also: Share Market News : इस सरकारी योजना में करें निवेश, महज ही समय में मिलेगा 2.30 लाख रूपये का रिटर्न सबके चहेते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस बार CSK की कप्तानी छोड़ते नजर आ सकते हैं। IPL 2024 में कई खिलाड़ियों को अलग अलग टीमों में देखा जाने वाला है। अब लगातार क्रिकेट देखने को मिलने वाला है। आईपीएल 2024, टी 20 विश्वकप 2024, विश्व चैंपियनशिप 2025।