{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IPL History: अब तक आईपीएल के इतिहास में कौनसे खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच हारे हैं

 
IPL Latest Update: हर साल IPL का आयोजन होता है और 8 से 10 टीमें इसका हिस्सा रहती हैं। 2 से 3 महीने IPL के मैच चलते हैं। बड़े ही रोचक मैच देखने को मिलते हैं। सभी टीमें एक दुसरे के खिलाफ कई-कई बार टकराती हैं। एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी इसका हिस्सा रहते हैं। Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023: जबरदस्त बल्लेबाज और जबरदस्त गेंदबाजों के बीच जमकर घमासान देखने को मिलता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी का नसीब बहुत खराब होता है। उन्हे बहुत बार हार का मुंह देखना पड़ता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

IPL में अब तक किन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बार हार का मुंह देखना पड़ा(Which players had to face defeat most times in IPL so far?)

6.CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब तक IPL में 100 मैच हार चुके हैं। इसके साथ वो छटे नंबर पर बने हुए हैं। 5. Tata IPL 2023 में PBKS के कप्तान शिखर धवन भी 100 मैच हारकर इस लिस्ट में शामिल हैं। Read Also:Dutch Princess : दो राजकुमारियों की तस्वीर देख लोग हुए दीवाने, कौन से देश की हैं ये राजकुमारी 4. MI के कप्तान रोहित शर्मा 106 बार हार का हिस्सा रह चुके हैं। 3. भारत के दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथपपा भी 106 मैच हार इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। 2. जबरदस्त फिनिसर का नाम पाने वाले दिनेश कार्तिक भी 111 बार हार का सामना कर चुके हैं। 1. RCB के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। कोहली अब तक 113 मैचों में हार का सामना कर चुके हैं।

Tata IPL 2023 एक मैच में सबसे ज्यादा खाली गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट(Tata IPL 2023 List of bowlers who bowled most empty balls in a match)

5. RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने LSG के साथ मैच में 16 गेंद खाली निकाली थी। 4. SRH के तेज स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने DC के खिलाफ 16 खाली गेंदें डाली। Read Also: Business Ideas : महज 25 हजार रूपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई 3. LSG के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने DC के साथ एक मैच में 17 डाट बाल डाली थी। 2. GT का हिस्सा बने मोहम्मद शमी ने RR के साथ मैच में 18 गेंद डाट डाली। 1. RR के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट LSG के खिलाफ 18 गेंद खाली डालकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।