{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jasprit Bumrah Back India:  टीम इंडिया के लिए बुरी खबर नेपाल मैच से पहले भारत लौटे जसप्रित बुमराह

 
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद भारत के तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह भारत वापस लौट गए। बुमराह नेपाल के साथ होने वाले मैच से पहले ही भारत लौट गए थे, जिसके चलते बुमराह नेपाल के साथ चल रहे आज के मैच में भी नहीं दिखाई दिए। बुमराह इस वजह से लौटे भारत Dainik Haryana News: Jasprit Bumrah(ब्यूरो): भारतीय गेंदबाजी की कड़ी जसप्रित बुमराह 11 महीने बाद टीम में वापसी करते नजर आए थे। आयरलैंड के खिलाफ बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली थी। इसके बाद एशिया कप के पहले मैच में जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था, बुमराह ने 3 चौके लगाते हुए 14 गेंदों में 16 रन बनाए थे। फिर बुमराह वापस लौट गए। आज के मैच में बुमराह की जगह मोहम्मद शमी खेलते नजर आए। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, बुमराह बिल्कुल फिट हैं और आने वाले मैचों में खेलते नजर आने वाले हैं। Read Also: Vikram Lander Land Again on Moon: एक बार फिर से चंद्रमा पर लैंड हुआ विक्रम लैंडर, 40 मीटर तक लगाई छलांग बुमराह को किसी जरूरी काम से भारत लौटना पड़ा है, अपना काम करने के बाद फिर से श्रीलंका में एशिया कप के अगले मैचों में खेलते नजर आने वाले हैं। भारत और नेपाल के मैच में बारिश ने दस्तक दी है। भारत की और से खराब फील्डिंग देखने को मिली है। पहले 2 कैच छोड़े, इसके बाद नेपाल के बल्लेबाजों ने मौके का फायदा उठाया। बारिश आने तक नेपाल 37.5 ओवर में 178 पर 6 विकेट हैं। भारत को ये मैच जीतना जरूरी है, अगर टाई भी होता है तो चलेगा, लेकिन हारे तो बाहर जाएंगें। बारिश के बाद एक बार फिर से मैच शुरू होने वाला है। Read Also: Chanakya : महिला करे ये इशारा तो समझें चाहती है ये करना इसके बाद दोनों ही ग्रूप से 2-2 टीमें आगे जाएंगी और सुपर-4 के मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। ग्रुप A से भारत और पाकिस्तान के जाने की उम्मीद है तो वहीं ग्रूप B से श्रीलंका और बांग्लादेश के जाने की उम्मीद है। इसके बाद देखने को मिलने वाले हैं कांटे के मुकाबले।