Marco Jansen Story: साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन का था ये सपना जो भारत के साथ मैच में हुआ पुरा
Nov 6, 2023, 17:16 IST
Marco Jansen vs Team India: साल 2018 में इंडियन टीम साउथ अफ्रीका के दौर पर थी, उस समय इंडियन बैट्समैन लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर्स" पर स्ट्रगल कर रहे थे। इसलिए इंडियन टीम को किसी लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर की जरूरत थी जो कि इंडियन टीम को नेट प्रैक्टिस करा सके। Dainik Haryana News: Marco Jansen And Virat Kohli(): साउथ अफ्रीका की एक डोमेस्टिक क्रिकेट टीम "नॉर्थ वेस्ट क्रिकेट टीम" जिसे कि "ड्रैगन्स" भी कहा जाता है के अंडर-17 कोच "क्लॉड" ने दो 17 साल के लड़कों को टीम इंडिया के बैट्समैन्स को नेट प्रैक्टिस कराने के लिए बुलाया था, वो दोनों लड़के जुड़वां भाई थे। प्रैक्टिस वाले दिन उन दोनों लड़कों का स्कूल था, नेट्स में बॉलिंग के लिए बुलावा आने के बाद दोनों ने छुट्टी ले ली। ये सब उन लड़कों के लिए सपना सच होने जैसा था। इन दोनों ने विराट कोहली को खूब गेंदबाजी की, जब तक विराट कोहली बल्लेबाजी करते रहे, तब तक ये दोनों गेंदबाजी करते रहे, जबकि जोहानिसबर्ग की घरेलू टीम हाईवील्ड लायंस के सीनियर बोलर्स रेस्ट कर रहे थे, और ये दोनों लगातार गेंदबाजी कर रहे थे। Read Also: Delhi Weather : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से इन जगहों को किया गया बंद उन दोनों लड़कों की गेंदों में स्पीड के साथ-साथ स्विंग भी थी, दोनों गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस सीरीज के दूसरे टेस्ट में 153 रन बनाने वाले विराट कोहली को नेट्स में खूब परेशान किया, इनमें से बड़े भाई ने प्रैक्टिस के दौरान रोहित और हार्दिक को बोल्ड भी किया। भारतीय स्क्वॉड ने इन दोनों भाइयों की खूब तारीफ भी की, प्रैक्टिस सेशन के दौरान बड़े भाई ने जब तीसरी गेंद फेंकी तो कोहली ने कहा था गुड बॉल। इन दोनों की गेंदबाजी को नेट्स के पास ही बैठा एक शख्स निहार रहा था, इन दोनों गेंदबाजों के अच्छी बॉलिंग करने पर वह व्यक्ति खुश हो रहा था, वो शख्स इन लड़कों का पिता था, और उस शख्स का नाम कूस जानसेन था, और उन लड़कों का नाम था मार्को जानसेन(Marco Jansen) और डुआन जानसेन। Read Also: New Cyber Case: एक और नए तरीके से ठग लिए 8 लाख रूपये आज मार्को जानसेन (Marco Jansen)साउथ अफ्रीका की टीम के एक ऑलराउंडर के रूप में स्थाई सदस्य बन चुके हैं, वो एक बेहतरीन बोलर होने के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और आखिरी के ओवरों में बड़ी हिट भी लगा सकते हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गयी मार्को की 42 बॉल में 75 रनों पारी ने मैच में एक बहुत बड़ा फर्क़ पैदा कर दिया था, जब साउथ अफ्रीका को 243 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद एक साझेदारी की जरूरत थी, ऐसे समय पर मार्को ने ताबड़तोड़ पारी खेल कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। मार्को इस वर्ल्डकप में अबतक 8 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। मार्को जानसेन 6.8 फिट लंबे हैं, जिससे वो अपनी लंबाई का फायदा पूरी तरह उठाने में सक्षम हैं, उन्हें लंबाई की वज़ह से मिलने वाले एक्स्ट्रा बाउंस और स्पीड बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। Read Also: Business Idea : दूध बेचकर इस महिला ने खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस मार्को ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही किंग कोहली का विकेट लिया था। SA20 लीग में मार्को राशिद खान के एक ओवर में 28 रन भी ठोंक चुके हैं। मार्को के जुड़वां भाई डुआन अभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने इस साल मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। मार्को के पिता मार्को पर गर्व करते हैं लेकिन उनकी दिली इक्षा है कि उनका दूसरा बेटा भी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करे।