{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Mohammed Shami: सूखी आंखे लेकर खड़े इस शख्स का नाम मोहम्मद शमी है

 
Mohammed Shami in World Cup 2023: अमरोहा के तौसीफ अली का लड़का।इसकी आंखो से पानी इसलिए गायब है क्युकी ये बहुत रोकर यहां तक पहुंचा है, इसके पास कोई नही है गले लगने को, न जीत के बाद न हार के बाद।इसके जिंदगी की सबसे खुशहाल चीज ये वर्ल्ड कप था, ये जब घर लौटेगा तो इसे फिर से मुकदमों की तारीखे देखनी है, बेटी से मिलने के लिए मिन्नते करनी है, अपॉइंटमेंट लेना है। वो बेटी जिसके नाम से अब इसका सरनेम हटा दिया गया है। Dainik Haryana News:Mohammed Shami (नई दिल्ली): बीते सालो में ये सबसे ज्यादा खुश इस वर्ल्डकप में ही था, और जितनी खुशी इसे मिलती उसे कई गुना करके इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस को लौटा देता। हार गया ये भी कल, नही कर पाया वो जो हर मैच में कर रहा था, पर मेहनत, मेहनत कल भी की इसने और हमेशा करेगा।वैसे भी इसने बहुत मेहनत की है अपनी जिंदगी में। कामयाब होने के लिए जितनी मेहनत की जाती है, उसका कई गुना ये कामयाबी बनाए रखने के लिए करता है। अपने पहले वर्ल्ड कप में टूटे हुए घुटने से गेंदबाजी कर रहा था क्युकी कप्तान ने कहा कि तू कर लेगा। अगले वर्ल्डकप में इसे सिर्फ बीच के मैचों में खिलाया क्युकी कप्तान को लगा कि ये नही कर पायेगा। Read Also; Hindi jokes: ताजा ताजा फनी जोक्स दोनो दफा इसने सर झुकाया और किनारे खड़ा होकर इंतजार करने लगा कि आज नही तो कल कप्तान की गर्दन घूमेंगी, ये आखिरी वर्ल्ड कप है इसका क्युकी उम्र साथ नही देगी आगे। तीन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिया है, इसने, सबसे बेहतर एवरेज सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट।सबसे ज्यादा फिफर। गेंदबाजी करता है तो इसकी सीम पोजिशन देखकर पुराने गेंदबाजों को ऑर्गेज्म आ जाता है।पूरे टूर्नामेंट में किसी बीमारी की तरह इस टीम से दूसरी टीम पर काबिज होता रहा। बस कल दिन नही था इसका, पर ये टूर्नामेंट इसी का था। Read Also: IPS Shweta Srivastava Son Accident : IPS श्वेता के बेटे को जिसने 120 की स्पीड में टक्कर मारने वालों को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी के हैं हाई लिंक जिस मानसिक परिस्थितियों से गुजरते हुए जिस तरह का लोहे का जिगर इस इंसान ने मैदान पर दिखाया है न,मैं लिख कर देता हूं कही नही मिलेगा दुनिया में। ये इस वर्ल्ड कप का लीडिंग विकेट टेकर है, और ये करने में इसे बाकियों से चार मैच कम लगे है।