{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Neeraj Chopra Win Gold Medal: आपके बेटे ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराया, तो चोपड़ा की माँ का जवाब सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

 
World Athlete Championship 2023: जब नीरज चोपड़ा के परिवार से पुछा गया कि आपके बेटे ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराया, तो चोपड़ा की माँ का जवाब सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना Dainik Haryana News: Neeraj Chopra (चंडीगढ़): नीरज चोपड़ा जो भारत की सोने की खदान बन चुके हैं, 7 साल में 7 गोल्ड भारत की झोली में डाल चुके हैं। नीरज चोपड़ा देश का झंडा ऊंचा करने की कोशिश में लगातार लगे हैं। 27 अगस्त को हुए विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ ने गोल्ड जीत तीरंगा लहराया। पाकिस्तान ने सीलवर मैडल अपने नाम किया। इसके बाद जब नीरज चोपड़ा के माता-पिता से पुछा गया की आपके बेटे ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराया आपको कैसा लग रहा है। नीरज की माँ का जवाब सुनकर आपको उन पर गर्व होगा। क्या कहा नीरज चोपड़ा की माँ ने, Read Also: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने चौथे दिन दी गदर 2 को पटकनी नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलीट चैंपियनशिप में पाकिस्तान के अर्शद नदीम को हराकर गोल्ड अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके परिवार को ही नहीं बल्कि पुरे देश को उन पर गर्व है। पुरा परिवार जश्न में डुबा था। भारत ने बहुत सालों बाद विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। एक पत्रकार बंधू ने नीरज चोपड़ा की माँ से सवाल किया कि आपको कैसा लग रहा है आपके बेटे ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराया है। नीरज चोपड़ा की माता सरोज देवी के जवाब ने सभी का दिल जीत लिया। माता सरोज देवी ने कहा की खिलाड़ी तो खिलाड़ी होता है चाहे वो कहीं से भी आया हो, और उनको इस बात की खुशी हे कि पाकिस्तान का अर्शद नदीम भी जीतने में सफल रहा। Read Also: Tomato Price : यहां मिल रहा 14 रूपये किलो टमाटर, जल्द करें खरीदारी अर्शद नदीम भी यही कहते नजर आते हैं कि नीरज चोपड़ा उनके प्रतिधवंधि नहीं है। दोनों ही खिलाड़ियों में अच्छी दोस्ती भी है, अकसर दोनों खिलाड़ी गले मिलते दिखाई देते हैं। नीरज चोपड़ा ने भी दोनों की दोस्ती की बात को माना है। विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर का भाला भेंक गोल्ड अपने नाम किया तो पाकिस्तान के अर्शद नदीम ने 87.82 मीटर भाला भेंक सिलवर मेडल अपने नाम किया तो 86.67 मीटर भाला भेंक रिपब्लिक के खिलाड़ी जैकब वडलेच ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया।