Netherland vs Pakistan:पाकिस्तान ने की विश्व कप 2023 में जीत के साथ शुरुआत
Oct 7, 2023, 10:37 IST
Netherland vs Pakistan Highlight: कल विश्व कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच। नीदरलैंड ने टास जीता और पहले गेंदबाजी को चुना। नीदरलैंड ने टास जीता तो फैसला भी सही रहा। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match(नई दिल्ली): नीदरलैंड ने पाकिस्तान के टाप आर्डर को पुरी तरह से फैल कर दिया और 6 विकेट 180 से पहले ही चटका दी थी। लेकिन नीदरलैंड पुंछले बल्लेबाजों को आऊट करने में देर कर गया, जिसका खामियाजा उनको मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 283 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की और से मोहम्मद रिजवान ने 68 रन सर्वाधिक बनाए। नीदरलैंड रनों का पिछा करने के लिए उतरी और शुरूआत अच्छी रही। Read Also: Jokes: मुसकुराते रहिये और दूसरों को भी हंसाते रहिए नीदरलैंड की और से सब कुछ ठिक चल रहा था। शादाब खान ने अच्छी चल रही नीदरलैंड की पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद नीदरलैंड की और से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। नीदरलैंड की और से 2 बल्लेबाजों ने 50-50 लगाए, लेकिन अन्य कुछ नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने पहले मैच को बड़े मार्जन से जित लिया। पाकिस्तान ने जीत के साथ विश्व कप 2023 की शुरूआत की है। फाइनल तक पहुंचने के लिए 11 मैचों का सफर तय करना होगा। Read Also: Bike News : क्या कहते हैं हेलमेट को हिंदी में पाकिस्तान की और से हसन अली और हैरिस राफ की रफ्तार देखने को मिली। दोनों ने ही 2-2 विकेट अपने नाम किए।