{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Zealand vs Afghanistan Live: जीत के लिए अफगानिस्तान को चेस करना होगा बड़ा स्कोर

 
NZ vs AFG Live Match Today: विश्व कप का 15 वां मैच खेला जा रहा है न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan Live)के बीच। बांग्लादेश ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। Dainik Haryana News: Today Live Match World Cup 2023(नई दिल्ली): अफगानिस्तान की और से आज गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली। न्यूजीलैंड की और पारी की शुरुआत करने आए विल यांग जो कप्तान कैन विलियमसन की जगह खेल रहे हैं, उनके साथ आए इनफाम डेविन कानवे। न्यूजीलैंड की ओपनर पारी आज कुछ खास नहीं कर पाई और जल्दी ही चलते बने। अफगानिस्तान की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली लेकिन फील्डिंग साधारण दिखी। लगातार 2 कैच छोड़े गए पहले 10 ओवर में। इसके बाद 109 पर न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खो दिय। Read Also: Haryana Ropeway : हरियाणा में बनने वाले पहले रोपवे का इतना काम हुआ पूरा, जानें कब से होगा शुरू न्यूजीलैंड की पारी संभाली ग्लेन फिलिप और टाम लैथम ने। दोनों ही प्लेयर ने पांचवे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की। जब न्यूजीलैंड अच्छे स्कोर की और बढ़ रहा था तो नवीन उल हक ने 48 वें ओवर में आकर पहले फिलिप 71 और फिर लैथम को 68 रनों पर चलता किया। दोनों ही सेट बल्लेबाज थे। हालांकि न्यूजीलैंड के पास इसके बाद भी बल्लेबाजी है। परंतु एक ओवर में 2 सेट बल्लेबाजों के आऊट होने से 20 से 25 रनों का 3 ओवर में फर्क जरूर आएगा। अफगानिस्तान के गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की है आज के मैच में और वही उनकी ताकत है। Read Also: Old Pension : पेंशन को लेकर सरकार ने जारी किया नया अपडेट, बहाल करने के लिए कही ये बात पिछले 2 ओवर में चैंपमेन ने अच्छे शाट लगाए। अफगानिस्तान की और से नवीन उल हक और अजमतूलहा ने 2-2 विकेट चटकाए, एक विकेट मुजिब ने लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 289 रन का लक्ष्य मिला।