{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New zealand vs Bangladesh: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत

 
NZ vs BAN Match Highlight: इस बार न्यूजीलैंड कमाल (New zealand vs Bangladesh)का खेल खेल रहा है। हर एक गेंदबाज और बल्लेबाज जबरदस्त फार्म में चल रहा है। न्यूजीलैंड ने अब तक तीनों ही अच्छी टीमों को मात दी है और बड़े मार्जन से जीता है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): कल के मुकाबले में टास जीता न्यूजीलैंड ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। के ओपनर खिलाड़ी लीटन दास को बिना खाता खोले ही चलता किया। इसके बाद बांग्लादेश की और से मुसफिकुर रहीम के 66 रन और कप्तान शाकिब अल हसन कप्तान ने 40 रन बनाए। छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए बांग्लादेश सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा गया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 245 रन बनाए। न्यूजीलैंड की और से लोकी फर्ग्यूसन ने 3 ओर मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। Read Also: Crime News : धोखे से बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर लड़की ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, क्या था मामला न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करने उतरे डेवेन कौनवे और रचीन रवीन्द्र। रवीन्द्रन कल के मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान कैन विलियमसन और कौनवे के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। कौनवे 45 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने। इसके बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को मौका ही नहीं दिया और 8 विकेट से मैच को जीत लिया। कैन विलियमसन ने 78 रन बनाए, वो चोट के चलते रिटायर हुए। डेरेल मिचल ने शानदार नाबाद 89* रनों की पारी खेल न्यूजीलैंड को 42.5 ओवर में ही जीत दिला दी। Read Also: Senior Citizen Pension Scheme : वरिष्ट नागरिकों के लिए सरकार ने की 4 पेंशन स्कीम लॉन्च, जानें कौन सी होगी सही न्यूजीलैंड की ये विश्व कप में तीसरी बड़ी जीत है। अब तक न्यूजीलैंड तीनों ही मैचों बड़ी जीत हासिल की है। तीन मैच जीतकर न्यूजीलैंड प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है।