NZ vs BAN 3rd Odi Highlight: बांग्लादेश ने किया पलट वार, न्यूजीलैंड को तीसरे वन-डे में लपेट रचा इतिहास
Dec 23, 2023, 11:13 IST
NZ vs BAN 3rd One-Day Match: इन दिनों बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ओडीआई सीरीज चल रही है। न्यूजीलैंड तीन वन-डे मैचों की सीरीज को पहले 2 मैच जीत अपने नाम कर चुका है, लेकिन तीसरी ओडीआई में बांग्लादेश ने कमाल कर दिखाया और न्यूजीलैंड को उनही के घर में बुरी तरह से मात दी। Dainik Haryana News: NZ vs BAN 3rd Odi(चंडीगढ़): आज के मैच में टास जीता था बांग्लादेश ने और पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड को निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड जहां पहले 2 वन-डे जीत सीरीज अपने नाम कर चुका था, इसी मरोड़ में तीसरा वन-डे मैच खेलने उतरा। बांग्लादेश के गेंदबाजों नें मैदान पर आते ही नयूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े । एक के बाद एक विकेट चटकाते हुए पुरी की पुरी न्यूजीलैंड की टीम को 32 वें ओवर में 98 रन पर सीमेट दिया। Read Also: New Highway In 2023 : साल 2023 में भारत को मिली इन 10 हाईवे की सौगात, जानें कितना आसान हो गया सफर 99 रनों का पिछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 16 वें ओवर में 9 विकेट से मैच को जीत लिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को वन-डे में उनही के घर में हराया हो। न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाज ही 10 के आंकड़े को पार कर पाए बाकी को बांग्लादेश ने 10 भी पार नहीं होने दिया। बांग्लादेश की और से शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। Read Also: December Rashifal : आज के दिन इन राशियों को मिलेगा मेहनत का फल, जानें राशिफल