{"vars":{"id": "112803:4780"}}

NZ vs BAN T20 : 4 रन पर 4 विकेट होने के बाद भी जीत गया नयूजीलैड, इस बल्लेबाज का आया तुफान

 
BAN VS NZ T20 Highlights: बांग्लादेश और नयूजीलैड के बीच टी20 सीरीज चल रही है। टी20 का पहला मैच बांग्लादेश ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया था। दुसरा मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया और तीसरे टी20 में जो खेल देखने को मिला ऐसा कभी कबार देखने को मिलता है। न्यूजीलैंड जब एक समय लग रहा था कि हार निश्चित है तो अकेले बल्लेबाज ने ही खेल पलटकर रख दिया। बारिश ने दस्त दी लैकिन इससे पहले नयूजीलैंड अपना काम कर चुका था। Dainik Haryana News,NZ VS BAN 3RD T20: नयूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। जहां न्यूजीलैंड के कप्तान मिचल सेंटनर ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश को आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने पहले मैच में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन तीसरे और निर्णायक मैच में वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। बांग्लादेश की पुरी की पुरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन ही बना पाई। 111 रनों के छोटे से लक्ष्य का पिछा करने उतरी नयूजीलैंड की टीम के लिए ये छोटा सा लक्ष्य तब मुश्किल हो गया जब उसके 4 टाप बल्लेबाज 4 रन पर ही वापस लौट गए। READ ALSO :Funny Jokes : हंसने रहो गाते रहो मुसकुराते रहो नयूजीलैंड के लिए 111 रनों का लक्ष्य भी पहाड़ जैसा लग रहा था। इसके बाद फिन ऐलन ने 38 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। 49 रन तक नयूजीलैंड की आधे से ज्यादा टीम वापस लौट चुकी थी। न्यूजीलैंड के लिए संकट मोचन बनकर आए जिमी निशम और कप्तान मिचल सेंटनर, दोनों ने मिलकर टीम के लिए 46 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। न्यूजीलैंड 14.4 ओवर में 95 रन बना चुकी थी और 5 विकेट गंवा चुके थे । कीवी टीम को जीत के लिए 32 गेंदों में 16 रनों की दरकार थी, इस बीच बारिश ने दस्तक दी और मैच आगे नहीं हो पाया। DLS मैथड से जीत न्यूजीलैंड की झोली में डली। सीरीज 1-1 से बराबर रही। इस मैच के लिए मैन आफ दा मैच कप्तान मिचल सेंटनर को दिया गया। प्लेयर आफ दा सीरीज बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम को चुना गया। शोरीफूल ने सीरीज में 6 विकेट अपने नाम किए। READ MORE :Crime News : झाडू पोछा लगाने वाली ने दंपति को लगा दिया 65 लाख का गहने-कैश लेकर फरार