{"vars":{"id": "112803:4780"}}

NZ vs SL Highlight: श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड 99% सेमीफाइनल में

 
World Cup 2023 Match Live: कल न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL Highlight)के बीच दोनों ही टीमों ने अपना क्वालीफाय का अंतिम मुकाबला खेला। श्रीलंका के घर का टिकट तो न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो चुका है। सेमीफाइनल के लिए जिस चौथी टीम की मांग थी वो पहुंच चुकी है लगभग। Dainik Haryana News: Today Live Match World Cup 2023(चंडीगढ़): टास जीता था न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था श्रीलंका को। श्रीलंका की और से कुशल परेरा ने अच्छे चौके छक्के लगाए और 51 रनों की तेज तरार पारी खेली। श्रीलंका की और से अंतिम विकेट के लिए 50 रनों से भी ज्यादा की साझेदारी महेश तीक्षणा और मधुसंका के बीच देखने को मिली जिसकी बदौलत श्रीलंका टीम 171 तक पहुंच पाई। न्यूजीलैंड की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। ट्रेंट बोल्ट और मिचल सेंटनर ने 3-2 विकेट अपने नाम किए, इसके अलावा बाकी गेंदबाजों का भी 1-1 विकेटों का योगदान रहा। Read Also: Haryana Skill Employment Corporation : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शुरू हुए आवेदन, जान लें पूरी डिटेल अब न्यूजीलैंड को अपनी रन रेट बेहतर करने के लिए 30 ओवर से पहले जीतना था। इसी इरादे से बल्लेबाजी करने उतरे डवेन कोनवे और रचीन रवीन्द्रन। दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी और तेज शुरूआत दिलाई। कोनवे 45 और रचीन 42 रन बनाकर आऊट हुआ। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों नें भी अपना खेल आक्रामक ही रखा। न्यूजीलैंड ने 23.3 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया और लगभग अपनी सेमीफाइनल का रास्ता पक्का कर लिया। न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप की शुरूआत 4 जीत के साथ की थी और इसके बाद आई लगातार 4 हार। न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी था, हारने के बाद घर वापसी पक्की थी। Read Also: Ben Stokes: नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप शतक लगाकर बेन स्टोक्स आसमान में पिता की तरफ देखने लगे

4 टीमें हो चुकी विश्व कप 2023 से बाहर

4 टीमें विश्व कप से बाहर जा चुकी हैं, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और इंग्लैंड। 3 टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं भारत, आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका। 3 टीमों के बीच संघर्ष जारी है सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान।