{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pak vs AFG Live: अफगानिस्तान के पास इस विश्व कप में दुसरी जीत पाने का अच्छा मौका

 
Today World Cup Match Live: पाकिस्तान और अफगानिस्तान(Pak vs AFG Live) के बीच मुकाबला शुरू हुआ ठीक 2 बजे दोपहर। पाकिस्तान ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई में स्पिन को मदद मिलती है और अफगानिस्तान की और से वही अच्छा देखने को मिला। पाकिस्तान के बल्लेबाजी कुछ खास चल नहीं रही और इसका फायदा अफगानिस्तान को को मिला। स्पिन गेंदबाजों ने 5 विकेट चटकाए। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Live(ब्यूरो): पाकिस्तान की और से पारी की शुरुआत करने आए इमाम उल हक और अबदुल्लाह सफिक । इमाम उल हक इस विश्व कप में कुछ खास फाम में दिखे नहीं हैं, लेकिन सफिक ने जब से फकर जमान की जगह ली है वो अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। आज भी सफिक ने 58 रन की अच्छी पारी खेली। इसके बाद बाबर आजम ने 74 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाया। Read Also: Car Price Hike : कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, ये कार कंपनी बढ़ाने वाली है अपनी कारों की कीमत! अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी बहुत अच्छी देखने को मिली, अपना पहला मैच खेल रहे नूर अहमद ने 3 विकेट चटकाए। चेन्नई की ये विकेट स्पिन को बड़ा ही फायदा मिला है। स्पिन गेंदबाजी ही तो अफगानिस्तान की मजबूती रही है। आज मुजिब थोड़े से महंगे साबित हुए हैं और विकेट भी नहीं चटका पाए। अंतिम पांच ओवर में इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। Read Also: National Games : 37 वें नेशनल गेम्स में हरियाणा सेपक टाकरा खेल के 20 खिलाड़ी व 5 आफिशियल भाग लेगें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 का अच्छा स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के लिए ये काम इतना आसान रहने वाला नहीं है। पाकिस्तान की गेंदबाजी उनकी ताकत है।