{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pakistan Team Welcome: भारत में पाकिस्तान टीम का स्वागत देख, तेजी से वायरल हो रहा शाहिन शाह अफरीदी का पोस्ट

 
world Cup 2023: 2016 के बाद पाकिस्तान टीम भारत पहुंची है। विश्व कप का हिस्स बनने जो इस बार भारत में होने वाला है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टी बुधवार 27 सितंबर को भारत पहुंची तो, भारत के स्वागत को देख पाकिस्तान टीम भी हैरान रह गई, Dainik Haryana News: Pakistan Team In India(चंडीगढ़): पाकिस्तान टीम का भारत में भव्य स्वागत किया (Pakistan Team Welcome)गया जिसे देख पुरी पाकिस्तान टीम इंडिया की तारीफ करते नहीं थक रही। इसी को लेकर कई पाकिस्तान खिलाड़ियों के पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। आईए जानें क्या कहा पाकिस्तान खिलाड़ियों नें। पाकिस्तान टीम 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंची। एयरपोर्ट पर ही फैंश ने पाकिस्तान टीम का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया, इसके बाद पाकिस्तान टीम बस में बैठकर होटल पहुंची तो वहां भी उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया। होटल्स में सभी को शाल दिया गया, Read Also: NPS : पेंशन को लेकर सरकार बना रही ये प्लान, सुनकर खुश हो जाएंगे आप एक पोस्ट पर लिखा था जिसे होटल स्टाफ ने अपने हाथ में उठा रखा था। All The Best Champions तथा एक पोस्टर पर पुरी पाकिस्तान की टीम की तस्वीर छपी थी। इसपर पाकिस्तान खिलाड़ियों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। मोहम्मद रिजवान ने लिखा , सब कुछ बहुत सहज था, यहां के लोगों की तरफ से अद्भुत स्वागत, पिछले 15 महीने से इंतजार कर रहा हूँ। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इसकी सराहना की है। पाकिस्तान टीम भारत में ऐसा स्वागत(Pakistan Team Welcome) देख फूली नहीं समा रही। विश्व कप 2023 जो भारत के 12 शहरों में खेला जाना है। टीम भारत में पहुंचना शुरू कर चुकी हैं। आस्ट्रेलिया पहले से ही भारत में है जो विश्व कप के बाद भी भारत में ही रहने वाली है, टी20 सीरीज खेलने के लिए। Read Also: success Tips : साइकोलॉजी ट्रिक्स जो बढ़ा देंगे कॉन्फिडेंस विश्व कप का पहला मैच(World Cup 2023 First Match) 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, इससे पहले 2 अक्टूबर से अभ्यास मैच खेले जाने हैं। सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलने वाली हैं। इस बार वेस्टइंडीज विश्व कप का हिस्सा नहीं रहने वाली नीदरलैंड ने बड़ा उलट फेर करते हुए विश्व कप में जगह बनाई है।