{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pakistan Team: विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी को सोंपी टीम की कमान

 
World Cup 2023: पिछले कुछ दिन पहले एशिया कप का समापन हुआ है, जहां भारत विजेता और श्रीलंका उप विजेता रहा। पाकिस्तान ने नेपाल और बांग्लादेश को जरूर हराया, लेकिन भारत और श्रीलंका के सामने फिकी नजर आई। सेमीफाइनल में श्रीलंका से हारकर बाहर हुआ था पाकिस्तान। Dainik Haryana News: Pakistan Team World Cup 2023( नई दिल्ली ): अब 5 अक्तूबर से विश्व कप 2023 की शुरूआत होने वाली है। इसके लिए पाकिस्तान टीम तैयरी में लगी है। पाकिस्तान की टीम की और से आए दिन एशिया कप से बाहर होने के बाद कुछ ना कुछ संदेश निकल कर आ रहा है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार शादाब खान पर मार गिर सकती है। शादाब खान का एशिया कप में बड़ा ही साधारण सा परफार्मेंस रहा है, जिसके चलते उनकी उप कप्तानी खतरे में पड़ सकती है। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को ये जिमेदारी मिल सकती है। Read Also: Jokes: हंसते रहा करो खून का संचार तेज रहेगा इस बार विश्व कप में कई बदलाव पाकिस्तान टीम में देखने को मिल सकते हैं। बाबार आजम भी शुरू से ही निशाने पर रहते हैं। शादाब खान पाकिस्तान के अच्छे आलराउंडर हैं, जिसके चलते उनको बाबर का सहायक बनाया गया था। एशिया कप में शादाब कुछ खास नहीं कर पाए, 5 मैचों में 6 ही विकेट अपने नाम कर पाए हैं। शादाब ने ना एशिया कप में बल्ले से रन बनाए और ना ही गेंदबाजी का जादू देखने को मिला। शाहिन शाह अफरीदी को शादब की जगह लेने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, और उनही का नाम सबसे आगे चल रहा है। Read Also: Aditya L-1 Live: इसरो सोलर मिशन आदित्य एल-1 पर मंडराया खतरा, तेज से मिशन की और बढ़ रहा तुफान भारत में होने वाले विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पाकिस्तान के कप्तानी की कमान बाबर आजम पर ही रहेगी, उप कप्तान बदला जा सकता है।