{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pakistan vs Sri Lanka: कल के जबरदस्त मुकाबले में श्रीलंका ने मारी बाजी,ये खिलाड़ी बना मैच का हीरो

 
Pakistan vs Sri Lanka Match Highlight: एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लगातार बड़े ही जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। पहले भारत और श्रीलंका का वो मुकाबला और कल के मुकाबले ने तो लोगों की सांसे ही रोक दी थी। श्रीलंका का अंतिम गेंद पर मिली जीत, भाग्य ने दिया फिर से श्रीलंका का सहारा। Dainik Haryana News: Asia Cup Match 2023(चंडीगढ़): कल के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला कुछ ठीक रहा नहीं। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही और जल्द ही 5 विकेट गंवा दिए। 130 पर 5 विकेट जा चुके थे बारिश आई, कुछ देर के लिए मैच को रोका गया और 45 ओवर के साथ मैच की शुरूआत हुई थी, अब रह गए 42 ओवर। पाकिस्तान की और से अंतिम बल्लेबाजों की जोड़ी क्रीज पर थी, और वो थे मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद। दोनों ने आते ही श्रीलंका के गेंदबाजों पर हमला बोला और रिजवान के नाबाद 86* और इफ्तिखार अहमद के 47 रनों के बदौलत पाकिस्तान ने 252 रनों का बड़ा लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा। अब बारी श्रीलंका की थी, 2 साल बाद टीम में वापसी कर रहे कुशल परेरा ने आते ही शाहीन शाह अफरीदी पर हमला बोल दिया और पहले ही ओवर में 2 चौके लगा दिए। पाकिस्तान को पहला विकेट मिला रन आउट के रूप में। कुशल परेरा को चलता किया। इसके बाद अच्छी साझेदारी देखने को मिली। फिर शादब खान ने इस साझेदारी को एक अच्छे कैच को लपक कर तोड़ा। Read Also:  SBI की ये खास स्कीम दे रही 57,658 रूपये कमाने का मौका, आज ही उठाएं फायदा कुशल मेंडिस (Kushal Mendis) और सदिरा समरविक्रमा ने श्रीलंका के लिए 100 रन जोड़े। जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था श्रीलंका आसानी से जीत जाएगी। लेकिन मैच में अभी बहुत कुछ बाकी था। जहां लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच को आसानी से जीत लेगा, वहां इफ्तिखार चचा ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को चलता किया। इसके बाद मैदान पर थे इस मैच के हिरो रहे चरिथू अंशलंका। 2 ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और 5 विकेट हाथ में थे। 41 वां ओवर लेकर आए अफरीदी ने इस ओवर में 3 रन दिए और 2 को चलता किया। पिछले मैच के हिरो से दुनित वेलालागे इस बार जीरो पर चलते बने। 1 ओवर में 9 रनों की दरकार थी, अंतिम ओवर लेकर आए अपना पहला मैच खेल रहे जमान खान। पहली 4 गेंद अच्छी निकली और 3 ही रन आए। अब 2 गेंद और 6 रन चाहिए थे, Read Also: Pedicure With Banana Peel : केले के छिलके से ऐसे करे पैडिक्योर सामने थे अशलंका, अशलंका ने जोर से बल्ला घुमाया और किनारा लेकर स्लिप और कीपर के बीच से होते हुए चौका निकल गया, इसके बाद आई करारी योरकर और अशलंका ने बल्ला लगाया और भागकर 2 रन ले लिए। अंतिम गेंद पर श्रीलंका ने मैच जीत लिया। अब आखिरी मुकाबला होगा भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल 17 सितंबर को। कल का मुकाबला एशिया कप 2023 का सबसे जबरदस्त मुकाबला था।