RCB Team in IPL 2024: कोहली की RCB ने कल इन 6 खिलाड़ियों पर खेला 20 करोड़ का दांव
Dec 20, 2023, 19:08 IST
RCB Buy Players in 19 Dec Auction: कल का आकसन बड़ा ही जबरदस्त रहा। जहां आलराउंडर पर जमकर पैसा बरसा। सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मिचल स्टार्क 24.75 करोड़, उसके बाद पैट कमिंश 20.50 करोड़,फिर डरेल मिचल 14 करोड़। RCB ने भी 6 खिलाड़ियों पर पैसा खर्च किया और 20 करोड़ की मोटी रकम देकर इनहे अपनी टीम में लिया। किंग कोहली की टीम RCB को ये खिलाड़ी और मजबूती देने वाले हैं। Dainik Haryana News: RCB Retained Players(चंडीगढ़): कल सारी ही टीमों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए 333 खिलाड़ियों में से चुना। कुछ के हाथ निराशा भी लगी, लेकिन मेहनत करते रहिये अगला साल दुर नहीं। पिछले 16 सालों से आरसीबी कोई खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन इसके चाहने वालों की कोई कमी नहीं और इसकी वजह तो आप जानते ही हैं वो है विराट कोहली।