RR Team in IPL 2024: IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने बनाई जबरदस्त टीम
Dec 24, 2023, 11:46 IST
IPL 2024 Rajasthan Royals: आईपीएल नजदीक आता जा रहा है। आईपीए ऐसा कांटेस्ट है जिसमें सभी देशों के चहेते खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं। सभी टीमें 2024 में होने वाले आईपीएल की तैयारी जोरों से कर रही हैं। आक्शन में भी सभी ने खिलाडियों पर जमकर बोली लगाई। राजस्थान रॉयल्स(RR) ने अपना जबरदस्त सकवेड तैयार कर लिया है। संजू सैमसन की कप्तानी में खेलने वाली है ये टीम। Dainik Haryana News: Rajasthan Royals(): राजस्थान रॉयल्स ने पिछले बार भी जबरदस्त खेल दिखाया था। जहां कप्तान पुरी टूर्नामेंट छाए रहे तो वहीं युवा यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जूरेल जैसे खिलाड़ियों ने भी जमकर कहर ढ़ाया। RR ने कई खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपने पाले में लिया। RR पिछले बार से भी मजबूत टीम इस बार बनकर सामने आने वाली है।