{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sachin Tendulkar vs Virat Kohli: सचिन और विराट कोहली के शतकों की टक्कर, क्या तोड़ पाएंगे कोहली सचिन का रिकार्ड

 
Virat Kohli Cricket Career: विराट कोहली को कौन नहीं जानता होगा, सायद ही ऐसा कोई होगा जो विराट कोहली का फैन नहीं होगा। क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले कोहली जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। कल पाकिस्तान के साथ 94 गेंदों में 122 रन की नाबाद पारी खेल कोहली ने बता दिया की उन्हे किंग क्यों कहा जाता है। Dainik Haryana News: Sachin Tendulkar Cricket Career(Cricket Career): विराट कोहली का फाम इस साल जबरदस्त चल रहा है। 12 महिने के अंदर विराट कोहली 7 शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। ये अपने आप में एक कीर्तिमान है। सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड अगर कोई तोड़ सकता है तो वो है विराट कोहली। सायद किसी और के बस की बात हो। विराट कोहली ने कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं। विराट कोहली ने कल 13 हजार रन भी पुरे कर लिए। विराट कोहली ने सबसे तेज 11-12-13 हजार रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है। सबसे तेज 13 हजार रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 321 मैचों में ये कारनामा किया था, जबकी विराट कोहली 267 मैचों में ही 13 हजार रन बना चुके हैं। Read Also: सभी कारों को छोड़ इस SUV को धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, जानें क्या है खासियत सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक लगा रखा है और उसके बाद अगर किसी का नंबर आता है तो वो है विराट कोहली। विराट कोहली के वन-डे इंटरनैशनल में 47 शतक हो चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने वन-डे इंटरनैशनल में 49 शतक लगाए हैं। कोहली 3 शतक लगाते ही सचिन का ये रिकार्ड तोड़ देंगें। इसके बाद बचते हैं टेस्ट मैच, जिसमें सचिन के नाम 51 शतक हैं । कुल मिलाकर बनते हैं 100 शतक सचिन के नाम। बात करें विराट कोहली की तो उनके नाम 77 शतक हो चुके हैं ।  विराट कोहली 100 शतक लगाने से 23 शतक दूर हैं। अगर ऐसे ही चलते रहे तो 2027 तक वो सचिन तेंदुलकर के इंटरनैशनल में 100 शतक लगाने का रिकार्ड भी तोड़ देंगें। Read Also: Honda ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ नया बाइक, जान लें कीमत ऐसा सिर्फ विराट कोहली ही कर सकते हैं फिलहाल। सचिन तेंदुलकर ने 40 साल की उम्र तक खेलते हुए 782 पारियों में 100 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने 561 पारियों में 77 शतक जड़ दिए हैं। भारत में 36 से 37 साल तक कोई भी खिलाड़ी शनयास नहीं लेता। सचिन तेंदुलकर 40, महेंद्र सिंह धोनी 38 और राहुल द्रविड़ 39 की उम्र में खेल से दूर हुए। विराट कोहली अब 34 साल के हो चुके हैं और उनका फिटनेस लेवल अभी तक इतना हाई है कि वो अगले 5 से 6 साल आसानी से खेल सकते हैं। इस बीच उनके पास ये मौका रहेगा सचिन का रिकार्ड तोड़ने का। जिस हिसाब से विराट कोहली चल रहे हैं वो एक शतक लगाने में 8 पारियां ले रहे हैं और 24 शतक लगाने के लिए उनको खेलनी होगी 24×8= 192 पारियां , इसके लिए विराट के 5 से 6 साल खेलना बहुत जरूरी है। टीम इंडिया को इस साल बहुत क्रिकेट खेलने को मिलने वाला है, विराट कोहली आसानी से 2 से 4 शतक लगाकर इस फांसले को और कम कर सकते हैं।