{"vars":{"id": "112803:4780"}}

South Africa vs Netherlands Live:नीदरलैंड ने अफ्रीका को दिया अच्छा लक्ष्य

 
World Cup 2023 Match Live: आज विश्व कप का 14 वां मुकाबला खेला जा रहा है, साऊथ अफ्रीका और नीदरलैंड(South Africa vs Netherlands )के बीच। मुकाबला 2 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ जिसकी वजह से दोनों ही और से 7-7 ओवर की कटौती की गई। 43 ओवर का खेल शुरू हुआ। Dainik Haryana News: SA vs NED World Cup 2023 Match Live(नई दिल्ली): नीदरलैंड ने बल्लेबाजी के साथ की इस मैच की शुरूआत। नीदरलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और पहला विकेट जल्दी ही आउट हो गया। इसके बाद भी नीदरलैंड की और से कोई साझेदारी देखने को नहीं मिली। नीदरलैंड वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप तक पहुंचा है। नीदरलैंड अब तक अपने दोनों ही मुकाबले हारा है तो एक और साऊथ अफ्रीका अपने दोनों ही मैच एक तरफा जीता है। Read Also: PM Yojana : अब इतनी आय वाले परिवारों को भी मिलेगा इस योजना का लाभ साऊथ अफ्रीका की गेंदबाजी ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने ही नहीं दिया, जिसकी बदौलता नीदरलैंड की टीम बिखरती नजर आई। साऊथ अफ्रीका की और से हर एक खिलाड़ी अच्छी फार्म में नजर आ रहा है चाहे वो गेंदबाज हो यां बल्लेबाज। नीदरलैंड अच्छी टीम है और अच्छा करके विश्व कप 2023 तक पहुंची है, लेकिन अब तक का विश्व कप का सफर उनका कुछ खास रहा नहीं है। कल अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बाजी पलटी थी, क्या आज नीदरलैंड की टीम ऐसा कुछ कर पाएगी। हालांकि आज नीदरलैंड ज्यादा रन नहीं बना पाई। Read Also: Free Gas Connection : इन महिलाओं को केंद्र सरकार दे रही फ्री गैस कनेक्शन, चेक करें लिस्ट में अपना नाम नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों पर सीमट गई तो साऊथ अफ्रीका की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। साऊथ अफ्रीका को जीत के लिए 245 का लक्ष्य मिला है।