Sports Ministry:खेल मंत्रालय और निलंबित कुश्ती संघ आमने-सामने, फिर छिड़ी जंग
Suspended Wrestling Association: जहां कुश्ती महासंघ के चुनाव के बाद संजय सिंह को कुश्ती महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया था तथा बाद खेल मंत्रालय ने पूरी कुश्ती महासंघ को ही निलंबित कर दिया था कुश्ती महासंघ ने इस निलंबन को न मानते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप की घोषणा कर दी।
Dainik Haryana News: Sanjay Singh(चंडीगढ़): पिछले साल से ही भारतीय कुश्ती में कुछ अच्छा नहीं चल रहा। पिछले साल पहलवान साक्षी मलिक बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट द्वारा बृजभूषण शरण पर शोषण के आll आरोप लगाए गए थे जिसके बाद से बृजभूषण शरण को कुश्ती महासंघ से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को ही निलंबित कर दिया था जिसके बाद से एक बार फिर से कुश्ती का मुद्दा जोर पकड़ता नजर आया है।
जहां कुश्ती महासंघ के चुनाव के बाद संजय सिंह को कुश्ती महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया था तथा बाद खेल मंत्रालय ने पूरी कुश्ती महासंघ को ही निलंबित कर दिया था। कुश्ती महासंघ ने इस निलंबन को न मानते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप की घोषणा कर दी।
खेल मंत्रालय जारी किया लेटर
कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय चैंपियन की घोषणा के बाद खेल मंत्रालय ने एक लेटर जारी किया है जिसमें साफ लिखा गया है की कुश्ती महासंघ के पास राष्ट्रीय चैंपियनशिप करने का कोई अधिकार नहीं है।
Read Also: यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने जा रहा ये पेरिफेरल, महज इतनी देर में पहुंच जाएंगे नोएडा एयरपोर्ट
कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह ने घोषणा करते हुए कहा था कि जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप 28 से 30 जनवरी तक होने वाली है, अब 29 से 31 जनवरी तक की जाएगी।
घोषणा के तीन दिन बाद ही खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को अनियमिताओं का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया। इसके बाद से ही दोनों के बीच तनाव खींच तानी जा रही है।
रेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई अड हॉक कमिटी के द्वारा चैंपियनशिप के ऐलान के बाद अब राष्ट्रीय कैंप का भी ऐलान कर दिया गया है जो 9 फरवरी से किया जाएगा। पुरुषो को इसके लिए सोनीपत जाना पड़ेगा तथा महिलाओं को इसके लिए पटियाला जाना पड़ेगा।
एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा है कि पिछले पिछले साल कई कारणों के चलते कुश्ती को बहुत सी दिखातों का सामना करना पड़ा है जिससे कुश्ती पर काफी प्रभाव देखने कोमिला है। भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि नए साल की शुरुआत से दोबारा ना बने।
युवा पहलवान ने किया प्रदर्शन
Read Also: चिल्लई कलां की शुरूआत, आज से दिल्ली समेत इलाकों में बढ़ेगी ठंड
कुछ दिन पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर युवा पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया के पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे और कुश्ती बचाव के नारे लगाए थे। पहलवानों को कहना था कि इन तीनों ने कुश्ती को बर्बाद करके रख दिया है तथा कुश्ती को इनसे बचाया जाए। कुश्ती में पिछली चल से एचडी जंग आज भी जारी है और अब खेल मंत्रालय और कुश्ती महासंघ दोनों आमने-सामने आ चुके हैं।