{"vars":{"id": "112803:4780"}}

T20 One Year Update: एक साल मे टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज

 
Cricket News: साल 2022 बहुत से खिलाड़ियों का अच्छा गया है। पिछले साल छक्के चौकों की बारीश देखने को मिली। Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023(नई दिल्ली): बीते साल स•ाी टीमों ने एक दुसरे के खिलाफ काफी टी20 मैच खेले इस बीच बहुत से खिलाड़ी शानदार फार्म से गुजर रहे थे। आज हम आपके लिए टी20 से जुड़ी कुछ बातें लेकर आए हैं।

T20 में एक साल में किन किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

5. वेस्टइंडीज के रोवमेन पावेल साल 2022 में T20 में 39 छक्के लगाकर 5 वें नंबर पर बने हुए हैं। 4. न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गपटिल,, साल 2021 में T20 में 41 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर बने हैं। Read Also: 100th Episode of Mann Ki Baat : मन की बात के 100वें एपिसोड को 20 हजार से ज्यादा लोग सुनने को उत्सुक 3. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान साल 2021 में T20 में 43 छक्के लगाकर तीसरे स्थान पर है। 2. मोहम्मद वसीम साल 2022 में T20 मैचों में 43 लगाकर अपना दुसरा स्थान पक्का किए हुए हैं। 1. नंबर एक तो वही है जिनका बल्ला पिछले साल खूब बोला था। भारत के सुर्य कुमार यादव पिछले साल यानि 2022 में T20 मैचों में 68 छक्के लगाकर पहले पायदान पर बने हुए हैं।

Tata IPL 2023 में किस गेंदबाज के सर पर सजी है पर्पल कैप और कौन है इस दौड़ में शामिल

Read Also: Income Tax : इनकम टैक्स भरते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने 10. RCB के हर्षल पटेल अब तक IPL 2023 में 10 विकेट ले चुके हैं। 9. KKR के वरूण चक्रवर्ती अब तक 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 8. GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 6 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं। 7. CSK के रवींद्र जडेजा ने अब तक 10 विकेट लिए हैं। 6. LSG के मार्क वुड ने 4 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। 5. CSK के तुषार देशपांडे 7 मैचों में 12 विकेट के साथ बने हुए हैं। 4. GT के राशिद खान 6 मैचों में 12 विकेट लेने का काम कर चुके हैं 3. RR के यजुर्वेद चहल भी 12 विकेट लेकर इस दौड़ में शामिल हैं। Read Also: Indian Railway : ट्रेन यात्रियों को रेलवे ने दे पहली बार ये खास सुविधा, आप भी जानें 2. PBKS के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 13 विकेट लेकर दुसरे नंबर पर बने हुए हैं। 1. पर्पल कैप है RCB के मोहम्मद सिराज के सिर पर 13 विकेट लेक पहले नंबर पर बने हुए हैं।