{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023 : संजु सैमशन नें गुजरात के विजय रथ को रोका

 
Tata IPL Latest Update : कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कुछ अच्छे शाट लगाए, जिसेके बदौलत GT ने 20 ओवर मे 177 रनों का लक्ष्य रखा। रनों का पिछा करने उतरी RR की टीम ने अच्छा खेल दिखाया। कप्तान संजु सैमशन के 60 और सिमरन हैटमायर के 26 गेंदो पर ताबड़तोड़ नाट आउट 56 रन ने RR को 4 गेंदों के रहते 3 विकेट से जीत दिला दी। Dainik Haryana News : #IPL 2023 (नई दिल्ली) : Tata IPL 2023 मे मजा डबल हो गया है। जो टीमें लगातार हार का मुंह देख रही थी वो वापसी कर मजबूत टीमों को पछाड़ रही हैं। लगातार प्वांइट टेबल मे उलटफेर हो रहा है। सभी टीमें मजबूती के साथ सामने आ रही है। कल का मैच RR VS GT के बीच 7.30 पर शुरू हुआ। RR ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय।GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। अच्छा खेल दिखाया। ओपनर शुभमन गिल ने टीम के लिए 45 रन जोड़े। आगे आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। बस डेविड मिलर को छोड़कर। डेविड मिलर ने 30 गेंदो पर 46 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कुछ अच्छे शाट लगाए, जिसेके बदौलत GT ने 20 ओवर मे 177 रनों का लक्ष्य रखा। रनों का पिछा करने उतरी RR की टीम ने अच्छा खेल दिखाया। कप्तान संजु सैमशन के 60 और सिमरन हैटमायर के 26 गेंदो पर ताबड़तोड़ नाट आउट 56 रन ने RR को 4 गेंदों के रहते 3 विकेट से जीत दिला दी। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो RR को और से संदीप शर्मा 2' यजुर्वेद चहल तथा एडम जांपा ने 1-1 विकेट लिए। वहीं दूसरी और GT की और से मोहम्मद शामी ने 3 तथा राशिद खान 2 कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट चटकाया।