{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: मैक्सवैल का तुफान आया मगर आरसीबी को जीत ना दिला सका

 
CSK VS RCB: Tata IPL 2023  के क्या कहने एक से बढ़कर एक जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे हैं। चाहे लो स्कोरिंग मैच हो यां हाई, मैच में रोमांच बना ही रहता है। कल CSK VS RCB के बीच खेला गया हाई स्कोरिंग मैच बड़ा ही जबरदस्त रहा। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों को जमकर पिटाई हुई।   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update: कल के मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। CSK के बल्लेबाजों ने RCB  के गेंदबाजों की अच्छे से पिटाई की। CSK ने ताबड़तोडं बल्लेबाजी करते हुए 226 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।   CSK की और से ओपनर बल्लेबाज डेवेन कोनवे ने सर्वाधिक 83 रन बनाए और शिवम दुबे ने भी टीम के लिए 52 रन जोड़े। 226 के स्कोर का पिछा करने उतरी RCB की शुरूवात कुछ सही नही रही अपना पहला विकेट RCB ने विराट कोहली के रूप में गंवाया। Read Also: Business Idea: कम लागत में ज्यादा मुनाफा, आज ही शुरू करें ये बिजनेस! कोहली ने 6 रन बनाए। इसके बाद एक और विकेट जल्दी चला गया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवैल ने CSK के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। कप्तान फॉप डू प्लैसी और मैक्सवैल की जोड़ी ने CSK के खेमे में हाहाकार मचा दी। जो भी गेंद आ रही थी, 4 यां 6 मे बदल रही थी। दोनों ने मिलकर रन रेट 12 के पार पहुंचा दिया।   ऐसा लग रहा था मानो RCB इसे आसानी से पार कर लेगा। लेकिन हर मैच की तरह इस मैच में भी मोड़ आया और पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मैक्सवैल और फिर कप्तान डू प्लैसी 2 ओवर में लगातार 2 विकेट गिरने के बाद जो मैच RCB की और जा रहा था, वो CSK की और प्लट गया। Read Also:Funny Jokes: मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले RCB के ये 2 विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वो भी विकेट गंवा गए। इसके बाद CSK ने RCB को संभलने का मौका नहीं दिया और 8 रन से CSK ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।RCB जीती हुई बाजी अंतिम ओवरों में हार गया।   RCB  की और से मैक्सवैल ने 76 और कप्तान फॉप डू प्लैसी ने 62 रन बनाए। बात करें दोनोें टीमों की गेंदबाजी की तो CSK की और सं तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। RCB की और से मोहम्मद सिराज, मैक्सवैल ने 1,1 विकेट लिया।