{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: लखनऊ ने दी राजस्थान को करारी हार

 
LSG VS RR: Tata IPL 2023 में घमासान अभी जारी है। Tata IPL जहां हर एक युवा प्रतिभा को अपना दम खम दिखाने का मौका मिलता है। कई देशों के दिग्गज प्लेयर IPL मे टीमों का हिस्सा रहते हैं। अब एक नए रूल के हिसाब से टीम में 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं। सभी टीमें अपने 12 खिलाड़ी का चतुराई से फायदा उठा रही हैं। नए नियम के आने से टीम में एक बल्लेबाज तथा एक गेंदबाज की बढ़ोतरी हुई है। हर एक मैच में मजा डबल होता जा है। मैच का फैसला अंतिम ओवर में ही होता है। कभी मैच उस और झुकता है तो कभी उस और, चाहे लो स्कोरिंग मैच हो यां हाई। फैसला 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर ही होना है।   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Lates Update:  कल के मैच में भी ऐसा ही हुआ। कल LSG VS RR के बीच TATA IPL 2023 का 26 वां मुकाबला 7.30 पर शुरू हुआ। RR ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। RR का ये निर्णय सही साबित भी हुआ। RR ने LSG को 20 ओवर में 153 रन के स्कोर पर ही रोक दिया।   LSG की और से Kyle Mayers ने 51 तो कप्तान KL Rahul ने 39 रन टीम के लिए जोड़े। 154 रनों का पिछा करने उतरी टीम RR की शुरुआत बेहद अच्छी रही पहली विकेट के लिए जास बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। RR आसानी से जीत की और बढ़ रहा था। Read Also: IPL History: किन खिलाड़ियों नें बनाए आईपीएल के इतिहास में तेजी से 6 हजार रन, और किन टीमों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के फिर आया मैच में मोड़ जो इस IPL में हो रहा है। अंतिम ओवर में जीतने वाली टीम हार जाती है और जो हारने वाली होती है वो जीत जाती है । कल भी ऐसा ही हुआ RR आसानी से जीत की औरबढ़ रहा था, पहले जायसवाल का विकेट और अगले ओवर में कप्तान संजु सैमशन का रन आउट के रूप में विकेट मैच यहीं से मोड़ खाने लगा।   इसके बाद 40 रन बनाकर जास बटलर भी आउट हो गए। ओर LSG ने ये मैच 10 रन से जीत लिया। RR की और से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। Read Also: Cyber Crime: अगर मोबाइल फोन में दिखें ये संकेत तो तुरंत समझ जाना, आपका फोन हैक हो चुका है बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो RR की और से रवि चंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। LSG की और से आवेश खान ने 3 तथा मार्कस स्टायनिस ने 2 विकेट लिए। TAAT IPL 2023 के हर एक मैच में दर्शक पैसा वसूल करके जा रहे हैं।