{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: आरसीबी ने दिखाया पंजाब को हार का रास्ता

 
RCB VS PBKS: Tata IPL 2023 में हिसाब लगाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है कि कौनसी टीम बेहतर है। मैच आखिर के ओवर में पलट जाता है। हारने वाली टीम जीत रही है और जो टीम आसानी से जीत रही होती है, एक 2 ओवर में खेल पलट जाता है।   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update: सभी टीमें एक दुसरे पर भारी पड़ रही है। आज Tata IPL 2023 का 27 वां मैच RCB VS PBKS के बीच दोपहर 2.30 बजे शुरू हुआ। PBKS ने टास जीतकर RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन चार सड़कों की रिपेयर के लिए 46.48 करोड़ रूपये का बजट पेश RCB की और से आज के मैच के कप्तान विराट कोहली और फाफ डूप्लेसी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 137 रनों की साझेदारी की। आसानी से लग रहा था कि RCB 200 बना लेगा, लेकिन 16 वें ओवर में मैच पल्टा और लगातार 2 विकेट चले गए।   पहले विराट कोहली(Virat Kohli) और बिना खाता खोले ग्लेन मैक्सवल। इसके बाद आगे आने वाले बल्लेबाज इतनी तेज गति से रन नहीं बटौर पाए और RCB 20 ओवर में 175 रनों का लक्ष्य ही रख सका। शुरुआत के हिसाब से स्कोर नहीं बन सका। RCB की और से फाफ डूप्लेसी(F af Du Plessis)ने सर्वाधिक 84 रन तथा कप्तान कोहली ने 57 रन टीम के लिए जोड़े। Read Also: Tata IPL 2023: किन बल्लेबाजों ने लगाए Tata IPL 2023 में अधिक छक्के, और अब तक IPL के इतिहास में किन आलराउंडर खिलाड़ियों नें 50 विकेट तथा 2 हजार रन बनाए हैं 175 रनों के स्कोर का पिछा करने उतरी टीम PBSK की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही और 4 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। इसके बाद कप्तान सैम करन ने पारी को संभालने की कौशिश की लेकिन वो रन आउट के रूप में अपना विकेट खो बैठे।   मिडल ओडर ने अच्छी बल्लेबाजी की। PBKS को 3 ओवर में चाहिए थे 32 रन दोनों ही छोर पर बल्लेबाज खड़े थे। 18 वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने अपने ओवर में 2 विकेट चटका कर PBKS की कमर तोड़ दी। लेकिन अब भी PBKS की उम्मीद थी। एक छोर पर जितेश 36 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जिनका विराट कोहली कैच छोड़ चुके थे।   PBKS को 12 गेंदो 27 रन की जरूरत थी। 19 वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल ने जीतेश का 10 वां विकेट चटका कर RCB को जीत दिला दी। PBKS 18.2 ओवर में 150 रन पर आल आउट हो गई। Read Also: Weather Update : अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट PBKS की और से जितेश शर्मा ने 41 और Prabhsimran singh ने 46 रन बनाए। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो RCB की और से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। PBKS की और से हरप्रीत बरार ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। अगर PBKS पुरे ओवर खेल पाता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।